बिहारियों के लिए लैंडिंग पॉइंट बना गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
Advertisement
बिहारवासियों के आगमन को ले प्रशासनिक बैठक
आयुक्त की अध्यक्षता में बीटीएमसी बोधगया के सभागार में बोधगया के सभी होटल, गेस्ट हाउस, मॉनेस्ट्री के प्रबंधकों के साथ बैठक |
बिहारियों के लिए लैंडिंग पॉइंट गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा को बनाया गया |
आयुक्त ने कहा कि विदेश में रहने वाले बिहारियों के लिए लैंडिंग पॉइंट गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा को बनाया गया है। इसका कारण यह है कि गया बिहार के लिए सर्वोत्तम जगह है और सभी उम्मीद कर रहे है कि गया में सबसे बेहतर व्यवस्था हो सकती है। मानवीय दृष्टिकोण से भी यह अच्छा माना जाता रहा है। हमारे बीच, हमारे लोग ही आएंगे। संपूर्ण बिहार के लोग के लिए गया चुना गया है, यह हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि जहां से उन्हें आना है वहां से भी कई स्तर से स्क्रीनिंग एवं अनेक शर्तों के बाद उन्हें आने की छूट दी जा रही है। इसके अतिरिक्त संबंधित एयरलाइंस भी अपनी सुरक्षा को देखते हुए पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद ही उन्हें अपने हवाई जहाज से लाएंगे। इसके बावजूद गया हवाई अड्डा पर उनकी स्क्रीनिंग होगी और किसी पर जरा सी भी संदेह होने पर उन्हें गया हवाई अड्डा से ही पृथक (आइसोलेट) कर दिया जाएगा। यह हमारे लिए अच्छी बात है कि गया में आज की तिथि में कोविड-19 के एक भी पॉजिटिव मामले नहीं है तथा अगल-बगल के जिलों से बेहतर स्थिति में है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के रिकवरी का दर भी गया जिले में शत-प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि विदेश से जो लोग बिहार आ रहे हैं, उनका गया के ज्ञान की धरती पर हार्दिक अभिनंदन करें। उनके साथ ऐसा व्यवहार करें कि जब वे यहां से जाएं तो संपूर्ण दुनिया में यह संदेश जाए कि गया में सचमुच अतिथि देवता की तरह पूजे जाते हैं।