गया : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2020 से संबंधित संभावित वज्र गृह एवं मतगणना कक्ष के निरीक्षण हेतु गया कॉलेज गया एवं अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज गया का भ्रमण किया गया। इन दोनों महाविद्यालयों में उपरोक्त कार्य हेतु विस्तार से कमरों, हॉल, पार्किंग स्थल, सुरक्षा व्यवस्था, शौचालय, पेयजल की व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति इत्यादि का जायजा लिया गया।
चुनावी तैयारी का डीएम ने ली जायजा |
विदित हो कि गया में कुल 10 विधानसभा क्षेत्र है, जिसमे 3108 मूल मतदान केंद्र तथा 1322 सहायक मतदान केंद्र हैं। इस प्रकार सभी 10 विधानसभाओं में कुल 4430 मतदान केंद्र हैं, जिसके लिए वज्र गृह एवं मतगणना हॉल की आवश्यकता है। कोविड-19 के मद्देनजर सोशल डिस्टेंस को देखते हुए मतगणना हॉल की तैयारी की जाएगी। सहायक मतदान केंद्र की संख्या बढ़ने के कारण मतगणना तथा वज्र गृह के निर्माण में विचार करते हुए कार्रवाई की जा रही है।
निरीक्षण के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, नगर आयुक्त गया नगर निगम सावन कुमार, उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, जिला जन संपर्क पदाधिकारी शंभूनाथ झा, निदेशक डीआरडीए संतोष कुमार, डीसीएलआर सदर, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, वरीय कोषागार पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर, अंचलाधिकारी सदर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
➖@AnjNewsMedia➖