गया में डीएम ने की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया आरंभ* *ज़िलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि गया सुरक्षित क्षेत्र से प्रत्याशी का नामांकन फी 12 हजार रूपया निर्धारित है

*ज़िलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि गया सुरक्षित क्षेत्र से प्रत्याशी का नामांकन फी 12 हजार पांच सौ रूपया निर्धारित है। उन्होंने कहा 18 मार्च से जारी नामांकन प्रक्रिया 25 मार्च तक चलेगा। उम्मीदवारों का नामांकन दिन के 11 बजे से अपराह्न 3बजे तक समय निर्धारित है*
Advertisement
गया : गया में लोकसभा चुनाव का डीएम ने की अधिसूचना जारी। इसके साथ हीं नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो गई। डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि आज पहला दिन गया में कोई नामांकन नहीं हुआ। अधिसूचना के मौके पर आज डीएम अभिषेक सिंह तथा एसएसपी राजीव मिश्रा ने संयुक्त रूप से पूरी चाक- चौबंद सुरक्षा

व्यवस्था की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि गया जिले में लोकसभा आम निर्वाचन- 2019 के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एसएसपी राजीव मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि नामांकन के मद्देनज़र कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। शांतिपूर्ण नामांकन के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस है। ज़िलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि गया सुरक्षित क्षेत्र से प्रत्याशी का नामांकन फी 12 हजार पांच सौ रूपया निर्धारित है। उन्होंने कहा 18 मार्च से जारी नामांकन प्रक्रिया 25 मार्च तक चलेगा। उम्मीदवारों का नामांकन दिन के 11 बजे से अपराह्न 3बजे तक समय निर्धारित है। विदित हो 38- गया, अजा, सुरक्षित संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में अब गहमागहमी बढ़ेगी।
डीएम श्री सिंह ने कहा कि गया में प्रथम चरण के मतदान के नामांकन के लिए अधिसूचना जारी कर दिया गया है। यहाँ 11 अप्रैल को प्रथम चरण का मतदान होना है। जिसकी पूरी तैयारी की जा रही है। वहीं एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि मतदान के दिन अर्द्धसैनिक बल मतदान की सुरक्षा व्यवस्था में लगाया जायेगा। जिले में शांतिपूर्ण मतदान कराना मुख्य उद्देश्य है। 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!