तंबाकू एवं नशीले पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध और छापेमारी
Advertisement
Advertisement
गया जिला प्रशासन की अच्छी पहल
36 हजार रुपये जुर्माना की हुई वसूलीदो के विरुद्ध दर्ज कराई गई प्राथमिकी
गया ज़िले में तंबाकू एवं नशीले पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध की पहल |
गया : सार्वजनिक स्थलों सरकारी गैर सरकारी कार्यालय परी क्षेत्रों में नशीली खाद्य पदार्थ यथा गुटखा,पान मसाला, तंबाकू बेचने वालों के विरुद्ध जिला दंडाधिकारी अभिषेक सिंह के आदेश के आलोक में सभी अनुमंडल मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय के साथ साथ प्रमुख बाजार वाले क्षेत्र में गहन छापेमारी कराई गई। अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र में अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी की गई। छापेमारी में गुटखा तंबाकू जैसे नशीले पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों पर तंबाकू नियंत्रण अधिनियम COPTA- 2003, FSSA-2006JJ अधिनियम -2015 एवं आईपीसी के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत जुर्माना अधिरोपित किया गया एवं जिनके पास अत्याधिक नशीले पदार्थ,यथा गांजा इत्यादि पाया गया उनके विरुद्ध संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए जुर्माना अधिरोपित किया गया। इस संबंध में हल्के नशीले पदार्थों के लिए अधिनियम के सेक्शन 4 के तहत पकड़े गए दुकानदारों के विरुद्ध जुर्माना किया गया।
डीएम अभिषेक सिंह के आदेश के आलोक में अच्छी पहल |
अतरी प्रखंड में 2400 रुपये, बांके बाजार में 400 रुपये , बाराचट्टी में 1000 रुपये, बेलागंज में 1400 रूपये, गुरुवा में 1000 रुपये, खिजरसराय में 600, मानपुर में 1200, नीमचक बथानी में 400 रुपये, शेरघाटी अनुमंडल मुख्यालय में 2600 रुपये, टाउन ब्लॉक में 4000 रुपये, डोभी में अत्यधिक नशीले पदार्थ के लिए सेक्शन 5 के तहत 4000 रुपये, अनुमंडल मुख्यालय टिकारी में 11000 रुपये, वजीरगंज में 5000 रूपये किया गया है। इस प्रकार सेक्शन 4 के तहत 83 दुकानदारों से 16000 रुपये एवं सेक्शन 5 के तहत 20 दुकानदारों से 20000 रुपये जुर्माना राशि की वसूली की गई है।
नीमचक बथानी अनुमंडल के अतरी प्रखंड के ग्राम मौला नगर निवासी राम प्रसाद यादव पिता स्वर्गीय भागीरथ यादव के यहां स्वास्तिक के पैकेट में गांजा पकड़ा गया। छापेमारी में 34 प्लास्टिक पाउच में लगभग 71 ग्राम गांजा पाया गया है। राम प्रसाद यादव के विरुद्ध अतरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए जुर्माना भी लगाया गया है। इसी प्रकार खिजरसराय अनुमंडल के अतरी के ही स्वर्गीय आनंद मोहन शर्मा के पुत्र मनोज कुमार शर्मा के यहां अट्ठारह पुड़िया गांजा बरामद किया गया जिनमें ग्यारह पुड़िया 5-5 ग्राम के तथा सात पुड़िया 10 -10 ग्राम के पाए गए, कुल 125 ग्राम गांजा पकड़ी गई। उनके विरुद्ध खिजरसराय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसके अलावा खिजरसराय में जिन दुकानदारों के यहां छापामारी की गई एवं उन पर जुर्माना आरोपित किया गया उनमें धन साहू की पत्नी बबीता देवी, प्रदीप प्रसाद का पुत्र मनीष कुमार, सुरेश प्रसाद का पुत्र पिंटू कुमार, विनोद प्रसाद का पुत्र सुभाष कुमार, परमेश्वर महतो का पुत्र कुलदीप प्रसाद हैं। टेउसा के महेंद्र यादव के पुत्र धीरेंद्र कुमार, स्वर्गीय रामप्रवेश प्रसाद के पुत्र टिंकू कुमार,अर्जुन चौधरी के पुत्र रंजन चौधरी, अतरी में संजीवन यादव के पुत्र राम बरन यादव, रामवृक्ष प्रसाद के पुत्र दिनेश प्रसाद के यहां छापेमारी की गई एवं तंबाकू गुटखा पाया गया। इन सबों के विरुद्ध जुर्माना आरोपित किया गया।
सदर अनुमंडल क्षेत्र में छापेमारी के दौरान मगध मेडिकल कालेज परिसर में राजाराम सिंह के पुत्र बलबीर सिंह,अशोक कुमार के पुत्र मोहित कुमार, नंदू साह के पुत्र पंकज कुमार, सिकरिया मोड़ के समीप सुनील कुमार के पुत्र विकास कुमार, महरूम अजीज के पुत्र नौसाद, स्वर्गीय प्रभु साव के पुत्र अक्षय लाल, गोवर्धन यादव के पुत्र योगेंद्र कुमार, गया कालेज मोड़ के पास विनोद कुमार के पुत्र सोनू कुमार, जगदेव महतो के पुत्र अनिल कुमार, भोला साव के पुत्र विजय कुमार, आशा सिंह मोड़ के पास सीताराम यादव के पुत्र संजय कुमार, जगदीश यादव के पुत्र दीपक कुमार, स्वर्गीय परीक्षण साह के पुत्र प्रमोद कुमार, ईश्वर साव के पुत्र अर्जुन साव, लक्ष्मण यादव के पुत्र संजय कुमार, एपी कॉलोनी के पास गणेश प्रसाद के पुत्र संतोष कुमार, मिर्जा गालिब कॉलेज के पास बालेश्वर प्रसाद के पुत्र बबलू कुमार, विनोद कुमार के पुत्र विनय कुमार, राजेंद्र प्रसाद के पुत्र मिथिलेश कुमार, अनिल मालाकार के पुत्र विकास कुमार के यहां छापेमारी में नशीले गुटखा पान मसाला पाया गया। इन सबों के विरुद्ध दो-दो सौ रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया।