गया में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस


महादलित टोला के ध्वजारोहण समारोह में मंत्री

पीसीसी सड़क का किया शिलान्यास
Advertisement

गया में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस, Happy Independence Day, Anj News Media
महादलित टोला के ध्वजारोहण समारोह में शिरकत किये मंत्री !
उन्हें  सम्मानित ककरते महिला  
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नैली पंचायत के दुबहल महादलित टोला में आयोजित ध्वजारोहण समारोह में बिहार के मंत्री शिक्षा एवं विधि सह गया जिला के प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, गया के सांसद विजय मांझी, जिलाधिकारी अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा के साथ शामिल हुए। महादलित टोला के सबसे बुजुर्ग रामबली मांझी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। 
इसके पूर्व नैली के मुखिया श्वेता सिंह एवं स्थानीय लोगों द्वारा माल्यार्पण कर एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर प्रभारी मंत्री, सांसद विजय मांझी, जिलाधिकारी अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा का हार्दिक अभिनंदन किया गया।
गया में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस, Happy Independence Day, Anj News Media
पेड़ को राखी बांधते डीएम अभिषेक सिंह 
गया में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस, Happy Independence Day, Anj News Media
पेड़ को राखी बांधते एसएसपी राजीव मिश्रा 
स्वतंत्रता दिवस के साथ साथ रक्षाबंधन का दिन होने के अवसर पर प्रभारी मंत्री, सांसद विजय मांझी, जिलाधिकारी अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने अलग अलग वृक्षों को राखी बांधकर सदैव वृक्ष की रक्षा करने का संकल्प लिया गया। 
इस अवसर पर उन्होंने महादलित टोला के लोगों को संबोधित करते हुए जल जीवन एवं हरियाली योजना के महत्व को बताया और कहा कि आज ही के दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इस योजना का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की देन है कि आज महादलित टोलों में जिले के प्रभारी मंत्री एवं उच्च स्तरीय प्रशासनिक पदाधिकारी ध्वजारोहण समारोह में शिरकत कर रहे हैं। माननीय मुख्यमंत्री ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए विकास का काम किया है, उनका मान सम्मान बढ़ाने का काम किया है।
इस अवसर पर महादलित टोला में 800 फीट आरसीसी सड़क का शिलान्यास भी माननीय मंत्री के कर कमलों से किया गया।

आयुक्त तथा डीआईजी द्वारा ध्वजारोहण


गया : आयुक्त मगध प्रमंडल पंकज कुमार पाल द्वारा आयुक्त कार्यालय के प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया।
गया में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस, Happy Independence Day, Anj News Media
ध्वजारोहण करते कमिश्नर & डीआईजी 
इस अवसर पर मगध प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक विनय कुमार, जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, आयुक्त के सचिव मोहम्मद अफजारूल रहमान, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी श्री स्वयंभू प्रिय, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मगध प्रमंडल मोहम्मद नौशाद आलम, क्षेत्रीय उप निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, आयुक्त कार्यालय के सभी कर्मचारी, जिला स्तर के पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
आयुक्त मगध प्रमंडल द्वारा आयुक्त आवासीय कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर प्रमंडल एवं जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी तथा आयुक्त कार्यालय के सभी सहायक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

जिलाधिकारी ने किया ध्वजारोहण

गया में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस, Happy Independence Day, Anj News Media
डीएम ऑफिस में ध्वजारोहण करते डीएम 
गया में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस, Happy Independence Day, Anj News Media
डीएम आवास में ध्वजारोहण करते डीएम
गया जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा गया समाहरणालय के प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, नगर आयुक्त सावन कुमार, सहायक समाहर्ता केएम अशोक, अपर समाहर्ता राजकुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, अपर समाहर्ता विभागीय जांच मोहम्मद बलागुद्दीन, अपर समाहर्ता सह जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम कृष्ण मोहन प्रसाद, सिविल सर्जन राजेन्द्र प्रसाद सिन्हा, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण संतोष कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी आरएन चौधरी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक नगर राजकुमार साह अनुमंडल पदाधिकारी सदर सत्येंद्र कुमार गुप्ता, वरीय उप समाहर्ता जिला नजारत प्रभारी शैलेश दास, वरीय उप समाहर्ता सह जिला गोपनीय शाखा प्रभारी रविशंकर प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी मुस्तफा हुसैन मंसूरी, जिला कृषि पदाधिकारी अशोक चौधरी, जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद, डीसीएलआर सदर ललित भूषण रंजन, जिला अवर निबंधक रीवा चौधरी, उप निर्वाचन पदाधिकारी मथुरा जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र के जिला प्रबंधक राजीव कुमार, बिहार प्रशासनिक सेवा के परीक्ष्यमान पदाधिकारी गण सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।
इसके पूर्व जिलाधिकारी आवास पर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर भी उपरोक्त पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
इसके साथ ही सरकारी तथा गैर- सरकारी संस्थानों में भी धूमधाम के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया
@ रिपोर्ट :  अशोक कुमार अंज, लेखक-  पत्रकारबाबू 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!