बिजली के क्षेत्र में गया में हुआ उल्लेखनीय कार्य
गया : गया जिला अंतर्गत साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड पटना द्वारा क्रियान्वित किए गए योजनाओं में RE-DDUGJY 11वां प्लान फेज दो के अंतर्गत नीमचक बथानी प्रखंड के नीमचक बथानी उपकेंद्र, मोहरा प्रखंड के सेवतर में उप केंद्र, मानपुर प्रखंड के अमरा पंचायत में उप केंद्र का निर्माण किया गया है। यह सभी 2X5MVA क्षमता वाले 48503 लाख रुपये की लागत से 33/ 11 केवीए शक्ति उपकेंद्र का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है साथ ही इन सभी प्रखंडों के पंचायतों को ऊर्जान्वित किया जा चुका है।
गया में बिजली की बेहतर व्यवस्था : आमजन खुश |
ग्राम विद्युतीकरण योजना के तहत 2685 गांवों को पूर्णतः विद्युतीकरण किया जा चुका है। इस क्रम में तीन नए पीएसएस के अलावे 61 पावर ट्रांसफार्मर का क्षमता विस्तार कर 3.15 एमभीए से 5 एमभीए किया गया है। साथ ही साथ 109 किलोमीटर नया 33 kv लाइन, 2335.69 किलोमीटर 11kv लाइन, 7264 किलोमीटर एलटी लाइन तथा 6305 वितरण उपकेंद्र का निर्माण किया जा चुका है। जिसमे 13653 बीपीएल उपभोक्ता का नया विद्युत कनेक्शन निःशुल्क दिया जा जा चुका है।
स्टेट प्लान योजना जिसमें 2350 लाख रुपए की लागत से 33/11 kv शक्ति उपकेंद्र का निर्माण किया गया है। जिनमें बांके बाजार के करचोई पंचायत, मानपुर के भोरे पंचायत, वजीरगंज के तरवा पंचायत एवं बाराचट्टी के धनगई पंचायत में 2X5MVA क्षमता वाले बिजली का कार्य चल रहा है। साथ ही बेलागंज के मेन पंचायत के उप केंद्र में 2X5MVA क्षमता वाले बिजली का कार्य पूर्ण कर मेन पंचायत को ऊर्जान्वित किया जा चुका है।
DDUGJY योजना जो 23122 लाख रुपए की लागत से 33/11 kv विद्युत शक्ति उपकेंद्र का निर्माण किया गया है। जिसमें बेलागंज प्रखंड के पनारी पंचायत, टिकारी प्रखंड के भवनपुर, केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर एवं मऊ पंचायत, गुरारू प्रखंड के मथुरापुर डीहा, कोंच प्रखंड के आँती पंचायत, बाराचट्टी प्रखंड के बरवाडीह, गया सदर प्रखंड के कंडी नवादा एवं प्रेतशिला में 2X5 MVA क्षमता वाले विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है साथ ही इन सभी पंचायतों को ऊर्जान्वित किया जा चुका है। साथ ही
डोभी प्रखंड के करमौनी, इमामगंज प्रखंड के कोठी, खिजरसराय प्रखंड के महकार, बोधगया प्रखंड के बकरौर, मानपुर प्रखंड के अलीपुर शादीपुर, वजीरगंज प्रखंड के सकरदास नवादा में 2X5 MVA क्षमता वाले विद्युतीकरण का कार्य प्रगति पर है। इस योजना के तहत 11kv का 63 कृषि फीडर में से 38 कृषि फीडर का निर्माण कार्य पूर्ण कर ऊर्जान्वित किया जा चुका है साथ ही जिला अंतर्गत 7844 आवेदकों के विरूद्ध 2882 आवेदनों का निशुल्क कृषि विद्युत कनेक्शन दे दिया गया है।
आईपीडीएस योजना अंतर्गत कुल 14765 लाख रुपए की लागत से गया जिले में चार 33/11 kv विद्युत शक्ति उपकेंद्र का निर्माण स्वीकृत है। जिनमें गया सदर विद्युत आपूर्ति अंचल कार्यालय परिसर एवं डेल्हा रेलवे परिसर में 2X5 MVA क्षमता वाले विद्युत कार्य प्रगति पर है। साथ ही मानपुर प्रखंड के भूसूंडा में 2X 5 एमवीए क्षमता वाले विद्युत में कार्य प्रगति पर है।
साथ ही 11 पुराने 33/11kv विद्युत शक्ति उपकेंद्र का क्षमता विस्तार कार्य में से 2 पूर्ण कर लिया गया है शेष में कार्य चल रहा है।
33kv का कुल 51 किलोमीटर नया लाइन बनाया जाना है जिनमें 21.1 किलोमीटर लाइन बना लिया गया है शेष में कार्य चल रहा है।
गया जिला अंतर्गत कुल 833 किलोमीटर में 11kv जर्जर तार, 1625 किलोमीटर एलटी के जर्जर तार को बदल दिए गए हैं। सभी चिन्हित जगहों पर रिकंडक्टरिंग (reconductoring) का कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं शेष जगहों को चिन्हित कर जो बचे होंगे उसे पूर्ण किया जाएगा।- एएन मीडिया प्रस्तुति