गया में मतगणना की तैयारी पर डीएम- एसएसपी ने की बैठक

मतगणना में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को डीएम- एसएसपी ने दी टिप्स
मतगणना की फूलप्रूफ तैयारी
Advertisement

मतगणना की तैयारी पर डीएम- एसएसपी ने की बैठक
गया : गया कॉलेज के मुंशी प्रेमचंद्र सभागार में मतगणना में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों की ब्रीफिंग जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा के द्वारा की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि मतगणना केंद्र में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा। मतगणना हॉल में प्राधिकृत पदाधिकारी द्वारा फोटो युक्त पहचान पत्र प्राप्त करने वाले तथा उसे अपने गले में लटकाने वालों की ही अनुमति होगी। किसी महिला के प्रवेश की प्रॉपर चेकिंग महिला पुलिस द्वारा की जाएगी।

गया कॉलेज मतगणना परिसर में मुख्यतः तीन द्वार है। परिसर के दक्षिणी भाग में दो द्वार हैं। जिनमें से पूर्वी भाग में स्वर्ण जयंती द्वार है, इसी द्वार से प्रवेश तथा निकास होगा। ए पी कॉलोनी के पास स्थित गया कॉलेज के पश्चिमी द्वार को बंद करा दिया गया है। गया कॉलेज की ओर जाने वाले मुख्य पथ को आम नागरिकों के लिए 23 मई 2019 को प्रातः 5:00 बजे से मतगणना के समाप्ति तक प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस दौरान वाहनों का आवागमन डोभी से पटना जाने वाले वाहनों का प्रवेश पहाड़पुर मोड़ से होकर सिकरिया मोड़ – चंदौती मोड़ – चंदौती थाना – कटारी हिल रोड – ए एन कॉलेज मोड – मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज मोड होते हुए गया शहर से होगा।

पटना से डोभी जाने वाले वाहन काशीनाथ मोड होते हुए मिर्जा गालिब मोड़- ए एन कॉलेज – कटारी हिल रोड – चंदौती थाना – चंदौती मोड़ – सिकरिया मोड़- पहाड़पुर होते हुए डोभी प्रस्थान करेंगे। मतगणना केंद्र में मतगणना कार्य हेतु सरकारी सेवक, अभ्यर्थी/ चुनाव अभिकर्ता एवं मतगणना अभिकर्ता निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत व्यक्ति और निर्वाचन से संबंधित विभिन्न कार्य हेतु अधिकृत पास धारक व्यक्ति को ही प्रवेश दिया जाएगा। वाणिज्य भवन में बाराचट्टी और बोधगया, मानविकी भवन में शेरघाटी, गया शहर एवं बेलागंज तथा मानव विज्ञान भवन में वजीरगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए स्ट्रांग रूम बनाया गया है। उन्होंने सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को 23 मई को पूर्वाह्न 6:00 बजे हर हाल में वज्रगृह में उपस्थित होने का निर्देश दिया। मतगणना परिसर में प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया। पर्याप्त संख्या में शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था करने के लिए पीएचइडी को निर्देश दिया गया साथ ही सफाई की मुकम्मल व्यवस्था कराने का निर्देश नगर आयुक्त, नगर निगम को दिया गया। ए आर किदवई भवन के सामने मीडिया कोषांग की स्थापना की गई है, जो 23 मई को प्रातः 6:00 बजे से मतगणना समाप्ति तक कार्यरत रहेगा। मतगणना हॉल में प्रवेश करने के लिए तथा जानकारी के लिए एक हेल्प डेस्क बनाया गया है। सुरक्षा की दृष्टिकोण से संपूर्ण कॉलेज परिसर में सीसीटीवी लगाया गया है। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी, अपर समाहर्ता राजकुमार सिन्हा, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नगर पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर एवं मतगणना संबंधित पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!