मास्टर ट्रेनर  का प्रशिक्षण 
                                                                 
Advertisement
                                              
                                      
                                      
                                              
                                              
                                      
गया : लोक सभा आम निर्वाचन 2019 के अवसर पर मतदान दल यथा पीठासीन पदाधिकारी P1,P2, P3 एवं अन्य निर्वाचन से जुड़े हुए पदाधिकारी/कर्मचारियों को EVM/VVPAT एवं मतदान से संबंधित प्रक्रियाओ की प्रशिक्षण हेतु जिला स्तर पर मास्टर ट्रेनर के रूप में कर्मियों कि प्रतिनियुक्ति की गयी है। प्रतिनियुक्ति सभी मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण दिनांक – 01.03.2019 के पूर्वाह्न 10.00 बजे से गांधी मैदान में निर्धारित किया गया है। उन्हें प्रशिक्षण कृष्ण मोहन प्रसाद, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, गया के नेतृत्व में नवगठित प्रशिक्षण कोषांग द्वारा दिया जाएगा। इसके लिए मथुरा बड़ईक, उप निर्वाचन पदाधिकारी, गया को निर्देश दिया गया कि प्रशिक्षण के लिए आवश्यक व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। 
