गया में राष्ट्रपिता बापू को दी गई श्रद्धांजलि

*गया में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को दी गई श्रद्धांजलि*

गया : आयुक्त के सचिव की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय के सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शहादत दिवस के अवसर पर पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा 2 मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर उप निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, मुख्य उप निर्वाचन पदाधिकारी मगध प्रमंडल मोहम्मद नौशाद आलम एवं आयुक्त शाखा के विभिन्न कार्यालयों के कर्मी गन उपस्थित थे।
वहीं इस अवसर पर देश के महान समाजवादी नेता एवं पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस की आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए एवं उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी में आत्म बल प्रदान करने के लिए पुनः 2 मिनट का मौन रखा गया।
वहीं गया समाहरणालय गया में गांधी जी की प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण। प्रभारी जिलाधिकारी सह अपर समाहर्ता राजकुमार सिन्हा, वरीय उप समाहर्ता प्रभारी जिला गोपनीय शाखा रविशंकर शर्मा, प्रभारी पदाधिकारी पर्यटन शाखा शम्भु शरण पांडेय द्वारा समाहरणालय अवस्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी बापू को श्रद्धांजलि दी गयी।
उधर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शहादत दिवस के अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, प्रभारी जिलाधिकारी राजकुमार सिन्हा, आयुक्त के सचिव मो0 अफ़ज़ाल उर रहमान,  वरीय उप समाहर्ता प्रभारी गोपनीय शाखा रवि शंकर शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी सदन सूरज सिन्हा ने गांधी मंडप पर माल्यार्पण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपनी श्रद्धांजलि दी।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!