गया में रैपिड एंटीजन टेस्ट

 कंटेनमेंट जोन में एक भी व्यक्ति जांच से वंचित ना रहे: डीएम 
Advertisement

जिला पदाधिकारी, गया, अभिषेक सिंह द्वारा कोविड-19 से संबंधित दैनिक बैठक में अधीक्षक अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल तथा सिविल सर्जन गया को निर्देश दिया कि जिले में जहां अधिक कोरोना के केस आ रहे हैं उस क्षेत्र के शत प्रतिशत लोगों की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट से करावे।

गया में रैपिड एंटीजन टेस्ट, AnjNewsMedia, Covid19, Coronavirus, DM Review

कंटेनमेंट जोन में गहन जाँच : डीएम 

उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में कार्यपालक पदाधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्र में अंचलाधिकारी कंटेनमेंट जोन के अंदर सभी हाउसहोल्ड की सूची तैयार कर उसमें संबंधित व्यक्तियों के सैंपल कलेक्शन कर जांच कराना सुनिश्चित करेंगे।


उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि कंटेनमेंट जोन में एक भी व्यक्ति जांच से वंचित ना रहे इसे सुनिश्चित करें। ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक जांच कराने पर उन्होंने जोर दिया। 

जिलाधिकारी द्वारा नियंत्रण कक्ष में आने वाले फोन कॉल्स की समीक्षा के क्रम में प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि नियंत्रण कक्ष में यदि कहीं घटना की सूचना प्राप्त होती है अथवा किसी प्रकार आपदा की सूचना प्राप्त होती है, तो बिना समय गवाएं जिला गोपनीय शाखा एवं संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को सूचना देंगे।

उन्होंने कहा कि अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ, स्वीपर, एंबुलेंस चालक, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सेविका सहायिका सभी कोरोना संक्रमण काल में लोगों की सेवा कर रहे हैं। यह काफी महत्वपूर्ण बात है। उन्होंने संबंधित कर्मियों से अनुरोध किया है कि इसी प्रकार आप कोविड-19 से संबंधित विभिन्न कार्यों यथा इलाज, सैंपल टेस्ट, अस्पताल की सफाई, एंबुलेंस द्वारा मरीजों को पहुंचाना सहित अन्य सभी कार्य करते रहें ताकि कोरोना की लड़ाई में हम सब मिलकर कोरोना संक्रमण को मात दे सके।

जिले में अब तक कुल 145881 सैंपल की जांच हो चुकी है, जिनमें अब तक 4444 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं, 3973 व्यक्ति रिकवर हो गए। जिले में अब तक 425 एक्टिव केस हैं। बैठक में उपस्थित नगर आयुक्त गया नगर निगम श्री सावन कुमार, सहायक समाहर्त्ता श्री सौरभ सुमन यादव, अपर समाहर्ता श्री मनोज कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

-@AnjNewsMedia-

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!