गया में सेना भर्ती

*बीएमपी-3 बोधगया के मैदान में दिनांक 1 फरवरी 2019 से 14 फरवरी 2019 तक आयोजित सेना भर्ती रैली के दौरान यातायात व्यवस्था की रूपरेखा।*
Advertisement

गया : गया में 01 फरवरी 2019 से 14 फरवरी 2019 तक आयोजित सेना भर्ती रैली में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवार निर्धारित तिथि के पूर्व रात्रि में ही मैदान के आसपास बड़ी संख्या में एकत्रित होते हैं।उल्लेखनीय है कि प्रस्तावित भर्ती स्थल बीएमपी का मैदान पटना डोभी राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर अवस्थित है। जिस पर रात्रि में भी यातायात का भारी दबाव रहता है। इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यातायात की व्यवस्था निम्न प्रकार की गयी है। रूट डायवर्शन दिनांक 31 जनवरी 2019 से 14 फरवरी 2019 तक। समय प्रत्येक दिन रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक (क) डोभी से बोधगया होते हुए गया आने वाले भारी मालवाहक वाहनों को रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक डोभी- दोमुहान- नोड वन- राजापुर मोड़ (नोड 2)- घुघरी टाड़ बाईपास मोड़- गया शहर। (ख) पटना से डोभी की ओर वाले भारी मालवाहक वाहनों को रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक सिकरिया मोड़- पांच नंबर ओटीए गेट- घुघरी टांड़ बाईपास मोड़- राजापुर मोड़ (नोड 2)- नोड वन – दोमुहान- डोभी। (ग) नवादा/मुफस्सिल थाना, गया की ओर से आने वाले मालवाहक वाहनों को रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक मुफस्सिल मोड़- घुघरी टांड़ बाईपास मोड़- राजापुर मोड़ (नोड दो) – नोड वन- दोमुहान- डोभी।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!