गया में हारता जा रहा कोरोना : डीएम

 हारता जा रहा कोरोना 

गया :  कोविड-19

Advertisement
से संबंधित विभिन्न कार्यों की समीक्षा जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में की गई। बैठक में मुख्य रूप से कंटेनमेंट जोन को और अधिक प्रभावी बनाने तथा वाहन के आवागमन पर पूरी तरह रोक लगाने, कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत रहने वाले सभी लोगों का सैंपल टेस्ट कराने में तेजी लाने, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में मरीजों का इलाज, उनको दिए जाने वाले भोजन, पेयजल एवं अन्य सुविधा, आउटसोर्सिंग वाले एजेंसी द्वारा सफाई एवं खान पान व्यवस्था, मरीजों के साथ आने वाले कॉल की समीक्षा, नियंत्रण कक्ष के माध्यम से मरीजों के साथ काउंसलिंग की व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

गया में हारता जा रहा कोरोना  : डीएम, AnjNewsMedia
डीएम ने कहा गया में हारता जा रहा कोरोना

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि कंटेनमेंट जोन में वाहन के आवागमन पर पूरी तरह रोक लगाने तथा लोगों के सैंपल जांच में तेजी लावे।

सहायक समाहर्ता https://youtu.be/8EQeayHOpUQसौरव सुमन यादव द्वारा अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में मरीजों की स्थिति, उनका जांच, दवा की उपलब्धता, मरीजो को दी जाने वाली डाइट एवं अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। अधीक्षक अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल को निर्देश दिया गया कि आउटसोर्सिंग वाले एजेंसी द्वारा किए जाने वाले विभिन्न कार्य यथा सफाई व्यवस्था, खानपान इत्यादि को और अधिक अच्छे तरीके से करावे। मरीजों के इलाज तथा खानपान में मरीजों को कोई परेशानी ना हो इसे सुनिश्चित करावे। 

कंट्रोल रूम के माध्यम से मरीजों के साथ काउंसलिंग की जा रही है। इस संदर्भ में बताया गया कि मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी एवं मानसिक समस्याओं के बारे में चिकित्सकों द्वारा उनकी समस्याओं को ध्यान से सुन कर आवश्यक परामर्श दी जा रही है।

बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, नगर आयुक्त गया नगर निगम सावन कुमार, उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, सहायक समाहर्ता सौरभ सुमन यादव, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, अधीक्षक अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल, सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। 

➖@AnjNewsMedia➖

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!