गया में 18 या 19 दिसंबर को मुख्यमंत्री का कार्यक्रम, तैयारी जारी : डीएम


मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर डीएम- एसएसपी ने किया गांधी मैदान का मुआयना
Advertisement

गया : जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम के अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री बिहार, श्री नीतीश कुमार का संभावित गया भ्रमण कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा द्वारा जिले के संबंधित पदाधिकारियों के साथ गांधी मैदान का भ्रमण किया गया।

गया में 18 या 19 दिसंबर को मुख्यमंत्री का कार्यक्रम, तैयारी जारी : डीएम, AnjNewsMedia
गया में 18 या 19 दिसंबर को मुख्यमंत्री का कार्यक्रम, तैयारी जारी : डीएम- एसएसपी

कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री द्वारा गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित किया जाएगा। इसकी तैयारी के लिए स्थल मुआयना किया गया। कार्यक्रम 18 या 19 दिसंबर को संभावित है। इसके लिए पंडाल निर्माण, स्टॉल निर्माण, प्रवेश द्वार, हेलीपैड, तोरण द्वार, भीड़ नियंत्रण व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया गया तथा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने जन सुविधा के लिए नगर आयुक्त श्री सावन कुमार को साफ सफाई की मुकम्मल व्यवस्था करने तथा पर्याप्त संख्या में मोबाइल टॉयलेट लगवाने का निर्देश दिए। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को पर्याप्त संख्या में पानी टैंकर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता को मजबूती से बेरीकटिंग करने का निर्देश दिया गया।

मुख़्यमंत्री नीतीश कुमार 

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी, नगर पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री सत्येंद्र प्रसाद, उप निदेशक जन संपर्क श्री नागेंद्र कुमार गुप्ता, नजारत उपसमाहर्ता श्री शैलेश दास, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता फुलेश्वर मंडल, जिला मत्स्य पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। – अंज न्यूज मीडिया प्रस्तुति

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!