*
गया में 6508 लीटर शराब का विनष्टीकरण*
गया : जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार बाराचट्टी थानांतर्गत कहूदाग में पुलिस विभाग के कुल 21 थानों के कुल 134 कांडो में कुल शराब 6508 ली0 एवं महुआ फूल कुल 4860kg तथा उत्पाद विभाग के कुल 45 कांडो में कुल 6336 ली0 शराब एवं महुआ फूल 2398kg का विनष्टीकरण प्रतिनियुक्त दंडधिकारी अरुण कुमार सिंह, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सदर गया की उपस्थिति में की गई।