गया रेलवे जंक्शन पर कांग्रेस का प्रदर्शन

 कोरोनावायरस महामारी कार्यकाल में बंद हुए ट्रेनों को चालू कराने की मांग

   गया : कांग्रेस, युवा कांग्रेस, इंटक, कांग्रेस सेवादल, एन एस यू आई, किसान कांग्रेस, महिला कांग्रेस, कंगेस व्यवसायिक प्रकोष्ठ, कांग्रेस टेक्निकल सेल, के नेताओ, कार्यकर्ताओं ने गया रेलवे जंक्शन परिसर में महीनों से बंद सभी पैसिंजर, एक्सप्रेस ट्रेनों को पूर्व की भांति चलाने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।

Advertisement

गया रेलवे जंक्शन पर कांग्रेस का प्रदर्शन, Anj News Media, Congress wrote a letter to the Railway Minister regarding his demand
गया रेलवे जंक्शन पर कांग्रेस ने किया जोरदार प्रदर्शन


      अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, राम प्रमोद सिंह,इंटक के अशोक सिंह,  युवा कांग्रेस के मो अजहरुद्दीन, कांग्रेस सेवादल के अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, कांग्रेस टेक्निकल सेल के अमित कुमार उर्फ रिंकू सिंह, कांग्रेस व्यवसायिक प्रकोष्ठ के बबलू कुमार, दामोदर गोस्वामी, बाबू दादा, मिथिलेश सिंह, विनोद बनारसी, मो सरवर खान, अरुण कुमार पासवान, सुरेन्द्र मांझी, श्रवण पासवान, मींता देवी, आदि ने कहा कि आमजन का लाईफ लाइन कहे जाने वाला भारतीय रेल द्वारा कोरोनावायरस महामारी संकट में महीनों से गया से खुलने वाली सभी पैसिंजर ट्रेनें बंद रहने से लोगो को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, लोग त्राहि, त्राहि कर रहे है, गरीब, माध्यम वर्ग के लोगों को कहीं आने, जाने, उनके व्यवसाय, रोजी, रोटी तक को आफत अाई हुई है।

    नेताओ ने इस मांग को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री श्री पियूष गोयल, रेलवे बोर्ड, पूर्व मध्य रेल के जोनल एवम् डिविजनल जोन के अधिकारियों को विस्तृत ज्ञापन ट्वीट एवम् ईमेल के माध्यम से भेजने का काम भी किया।

     नेताओ ने कहा की कोरोनावायरस महामारी के केंद्र एवम् राज्य सरकार के गाइड लाइन को पालन कराते हुए गया जंक्शन से पटना, क्युल, मुगलसराय, हावड़ा आदि रूटो के लिए चलने वाली सभी पैसिंजर एक्सप्रेस ट्रेनों को अविलंब चालू कराने की मांग की जिसे आमजन को राहत, सुविधा, रोजी, रोटी,व्यवसाय मिल सके। कांग्रेस ने अपनी मांग को लेकर रेल मिनिस्टर को लिखा खत – 

सेवा में, 

         माननीय केंद्रीय रेल मंत्री,

     भारत सरकार, नई दिल्ली।

विषय – पूर्व मध्य रेल के गया जंक्शन से कोरोनावायरस कार्यकाल से बंद सभी पैसिंजर एक्सप्रेस ट्रेनों को चालू कराने हेतु।

 महाशय,

   उपरयुक्त विषय के संबंध में कहना है कि गया जंक्शन से खुलने वाली सभी पैसिंजर एक्सप्रेस ट्रेनें विगत कई माह से बंद रहने से आमजन को कहीं भी आने – जाने में भारी असुविधा, गरीब एवम् मध्यवर्गीय परिवार का व्यवसाय, रोजी, रोटी के लाले पड़े हुए हैं, क्योंकि भारतीय रेल को लाईफ लाइन कहा जाता है।

    अत: श्रीमान से निवेदन है कि कोरोनावायरस के केंद्र एवम् राज्य सरकार के गाइड लाइन को पालन करते हुए महीनों से बंद पड़े सभी प्रकार के ट्रेनों को अविलंब चालू कराने की कृपा करे।

भवदीय, 1. विजय कुमार मिठू, Mamber AICC, 2. बाबूलाल प्रसाद सिंह,  3.राम प्रमोद सिंह,  4. अशोक सिंह INTUC

Anj News Media

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!