गया लोकसभा में चढ़ा चुनावी राजनैतिक पारा

*गया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से हम के सुप्रीमो सह विधायक जीतन राम माँझी लड़ेगें चुनाव*
*प्रथम चरण : टिकट की ज़ोर अजमाईश*

Advertisement

लोक सभा आम निर्वाचन के प्रथम चरण में 4 सीटों के लिए मतदान होना है। इस 4 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सीटों और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा अतिशीघ्र हीं होगी, ऐसी उम्मीद है। उम्मीदवारों की सूचीं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं पार्टी के आलाधिकारी। ज्ञात हो प्रथम चरण के नामांकन की अंतिम तिथि 25 मार्च निर्धारित है। प्रथम चरण में 11 अप्रैल को औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में मतदान होना है। एनडीए और महागठबंधन के उम्मीदवारों की ऐलान शीघ्र हीं होने की उम्मीद है। जाहिर हो पहले चरण की चार सीटों पर एनडीए का कब्जा है। औरंगाबाद की सीट पर पेंच फंसने की संभावना है। औरंगाबाद का सीट जदयू के खाते में या भाजपा के खाते में ऊहापोह की स्थिति है। आलाकमान के अंतिम निर्णय की प्रतीक्षा है। जमुई में जोर अजमाईश जारी है। सिकंदरा के कांग्रेसी विधायक की जमुई से महागठबंधन से टिकट मिलने का चांस बन रहा, महागठबंधन में टिकट बंटवारे का मंथन जारी है। इस सीट से विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी भी जोर अजमाईश में जुटे हैं।
वहीं हम के सुप्रीमो माँझी, महागठबंधन से गया लोकसभा से भाग्य आजमायेगें, ऐसी सुर्खियां है। फिलवक्त, राजनैतिक पार्टियों के कई दिग्गज नेता चुनावी टिकट की प्रतीक्षा में हैं। कहीं राजनैतिक टिकट की प्रतीक्षा तो कहीं ज़ोर अजमाईश की स्थिति बनी है। चुनावी अखाड़ा तैयार है।
महागठबंधन में हुआ लोकसभा सीटों का बँटवारा ::-
आरजेडी-20, कॉंग्रेस- 11, आरएलएसपी- 03, एलएसपी- 04, हम- 02 तथा वीआईपी- 01
सीट हुआ फ़ाइनल, अब उम्मीदवारी की तैयारी। गया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से हम के सुप्रीमो सह विधायक जीतन राम माँझी चुनाव लड़ेगें।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!