*गया चुनावी अखाड़े में जदयू प्रत्याशी विजय कुमार की पहलवानी जारी*
गया-वजीरगंज में एमएलसी नीरज का तूफ़ानी जनसंपर्क |
गया : गया जिले के वजीरगंज प्रखंड के अंतर्गत स्थित कारीसोवा देवी मंदिर में माथा टेक कर तूफ़ानी जनसंपर्क में जुटे एमएलसी सह जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार। वजीरगंज में एमएलसी नीरज कुमार का तूफ़ानी दौरा चला। इस दौरान वे वजीरगंज के कई गाँवों, टोलों क़स्बों में डोरटूडोर जाकर लोगों से मिले और एनडीए के जदयू प्रत्याशी के पक्ष में वोट माँगे। एमएलसी नीरज ने मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं से निहोरा किये। जाहिर हो गया लोकसभा संसदीय क्षेत्र से पूर्व विधायक विजय कुमार एनडीए गठबंधन के जदयू से उम्मीदवार हैं। प्रत्याशी के पक्ष में जदयू प्रवक्ता नीरज का जनसंपर्क युद्धस्तर पर चला। जदयू प्रवक्ता सह सह एमएलसी नीरज ने चुनावी जनसंपर्क के दरम्यान बताया कि चुनाव चुनौती होता है परंतु बिहार में एनडीए को कोई चुनौती नहीं। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने जीत की दावेदारी की। आगे उन्होंने कहा बिहार में क़ानून और विकास का राज है। अब अपराधिक छवि वालों का चलने- बनने वाला नहीं है। जनता सब समझती है। इस दौरान चुनावी क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों से मिले और वोट का आग्रह किये। विदित हो गया में प्रथम चरण का मतदान 11 अप्रैल को होना है। चुनावी प्रचार ज़ोरों पर जारी है। गया चुनावी अखाड़े में जदयू प्रत्याशी विजय कुमार की पहलवानी हो रही है। उनकी जीत के लिए 38- गया, सुरक्षित, संसदीय क्षेत्र में ज़ोर- शोर से प्रचार चल रहा है। प्रत्याशी के हौसले को बुलंद करने के लिए दिग्गज नेता चुनावी प्रचार में भीड़े हैं। गया में चुनावी पारा का तापमान बख़ूबी चढ़ गया है।