गया से इंडिगो की पहली उड़ान कल

ख़ुशख़बरी हवाई यात्रा की
Advertisement

Gaya Airport Good News, गया से इंडिगो की पहली उड़ान कल, Anj News media, News Break
गया से इंडिगो की पहली उड़ान कल  ! तैयारी पूरी

गया : दिनांक 08.08.2019 के पूर्वाह्न 8:30 बजे गया अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा से इंडिगो की पहली उड़ान को किया जाएगा फ्लैग ऑफ। जिसकी पूरी तैयारी की गई है। चीरप्रतीक्षित स्वप्न अब साकार होने वाला है। नई सुबह ! ख़ूबसूरत होगी। लोग बड़ी सहजता व सुगमता के साथ हवाई यात्रा कर सकेंगे। जिससे गया से बड़े- बड़े शहरों की दूरी सिमट जाएगी और यात्रा बेहद सुखद होगी। वर्षों से इस हवाई सुविधा की प्रतीक्षा की जा रही थी। जो अब साकार होने वाला है। 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!