ख़ुशख़बरी हवाई यात्रा की
Advertisement
Advertisement
गया से इंडिगो की पहली उड़ान कल ! तैयारी पूरी |
गया : दिनांक 08.08.2019 के पूर्वाह्न 8:30 बजे गया अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा से इंडिगो की पहली उड़ान को किया जाएगा फ्लैग ऑफ। जिसकी पूरी तैयारी की गई है। चीरप्रतीक्षित स्वप्न अब साकार होने वाला है। नई सुबह ! ख़ूबसूरत होगी। लोग बड़ी सहजता व सुगमता के साथ हवाई यात्रा कर सकेंगे। जिससे गया से बड़े- बड़े शहरों की दूरी सिमट जाएगी और यात्रा बेहद सुखद होगी। वर्षों से इस हवाई सुविधा की प्रतीक्षा की जा रही थी। जो अब साकार होने वाला है।