गया से इंडिगो हवाई सेवा का शुभारंभ Launch of Indigo air service from Gaya


बहुप्रतीक्षित स्वप्न हुआ साकार

अब गया से सुलभ हुआ हवाई सेवा
Advertisement

कोलकाता और वाराणसी की दूरी सिमटी

गया से इंडिगो हवाई सेवा का शुभारंभ Launch of Indigo air service from Gaya, anj news media
गया से इंडिगो हवाई सेवा का फ्लैग ऑफ करते आयुक्त श्री पाल
डीआईजी विनय कुमार, डीएम अभिषेक सिंह एवं एयरपोर्ट अधिकारी
गया  : अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, गया पर आयुक्त, मगध प्रमंडल पंकज कुमार पाल, पुलिस उप महानिरीक्षक विनय कुमार एवं जिलाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा झंडा दिखाकर इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E7713 का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा,गया पर स्वागत किया गया।
गया से इंडिगो हवाई सेवा का शुभारंभ Launch of Indigo air service from Gaya, anj news media
गया से इंडिगो हवाई सेवा का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ करते आयुक्त श्री पाल
इस अवसर पर निदेशक, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, गया दिलीप कुमार, इंडिगो विमान सेवा के वाइस प्रेसिडेंट विजय माटा, इंडिगो के गया स्टेशन प्रबंधक कुरेश हुसैन, सी०आई०एस०एफ० के डिप्टी कमांडेंट बलवंत कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, सत्येंद्र कुमार गुप्ता, आयुक्त के सचिव अफजलुर रहमान, उप निदेशक, जनसंपर्क, नागेंद्र कुमार गुप्ता सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे। 
एयरपोर्ट परिसर में इंडिगो विमान सेवा का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर व केक काटकर आयुक्त, मगध प्रमंडल, गया पंकज कुमार पाल, पुलिस उपमहानिरीक्षक, विनय कुमार, जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, इंडिगो वाइस प्रेसिडेंट विजय माटा, निदेशक, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा गया दिलीप कुमार, आयुक्त के सचिव एवं सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
गया से इंडिगो हवाई सेवा का शुभारंभ Launch of Indigo air service from Gaya, anj news media
गया से इंडिगो हवाई सेवा शुभारंभ का ऐतिहासिक क्षण 
इसके पूर्व indigo विमान सेवा के उच्च अधिकारियों ने आयुक्त मगध प्रमंडल, पुलिस उप महानिरीक्षक मगध प्रक्षेत्र, जिलाधिकारी गया, आयुक्त के सचिव एवं अन्य पदाधिकारियों को खादा ओढ़ाकर हार्दिक अभिनंदन किया।

गया से इंडिगो हवाई सेवा का शुभारंभ Launch of Indigo air service from Gaya, anj news media
हवाई सेवा शुभारंभ का ऐतिहासिक क्षण
में अधिकारियों की शिरकत 
इंडिगो विमान सेवा की समय सारणी के अनुसार 1.कोलकाता से पूर्वाह्न 07:25 में हवाई जहाज गया के लिए उड़ान भरेगी एवं 8:45 पूर्वाह्न में गया हवाई अड्डा पर पहुंचेगी, 2.पूर्वाह्न 09:05 में कोलकाता के लिए गया हवाई अड्डे से उड़ान भरेगी एवं 10.30 में गया हवाई अड्डा पहुंचेगी, 3. पूर्वाह्न 11:05 में कोलकाता से उड़ान भरेगी और अपराह्न 12.25 में गया पहुंचेगी, 4. अपराह्न 3:20 में गया से उड़ान भरेगी और अपराह्न 04.50 कोलकाता पहुंचेगी, 5.अपराह्न 12:45 में गया से उड़ान भरेगी और अपराह्न 01.45 में वाराणसी पहुंचेगी एवं 6.अपराह्न 02:05 में वाराणसी से उड़ान भरेगी और अपराह्न 03:00 बजे गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पहुंचेगी।
गया से इंडिगो हवाई सेवा का शुभारंभ Launch of Indigo air service from Gaya, anj news media
हवाई सेवा शुभारंभ का पहली ऐतिहासिक उड़ान
उल्लेखनीय है कि इंडिगो विमान सेवा के शुरू हो जाने से गया, औरंगाबाद, नवादा, हजारीबाग, चतरा और पलामू जिले के लोगों के लिए कोलकाता एवं वाराणसी की दूरी घट जाएगी।
गया से इंडिगो हवाई सेवा का शुभारंभ Launch of Indigo air service from Gaya, anj news media
हवाई सेवा शुभारंभ ! पहली ऐतिहासिक उड़ान पर आयुक्त को सम्मान

गया से इंडिगो हवाई सेवा का शुभारंभ Launch of Indigo air service from Gaya, anj news media
हवाई सेवा शुभारंभ ! पहली ऐतिहासिक उड़ान पर डीएम को सम्मान
गया से इंडिगो हवाई सेवा का शुभारंभ Launch of Indigo air service from Gaya, anj news media
ऐतिहासिक उड़ान पर गया एयरपोर्ट का अब बलेबले 

@रिपोर्ट : अशोक कुमार अंज, लेखक- फ़िल्मी पत्रकारबाबू

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!