हज यात्रा की तैयारी को लेकर डीएम- एसएसपी ने की संयुक्त बैठक
Advertisement
Advertisement
गया हवाई अड्डे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हज यात्रियों की मक्का-मदीना के लिए होगी रवानगी
हज यात्रा की तैयारी की बैठक में शामिल डीएम अभिषेक सिंह- एसएसपी राजीव मिश्रा |
गया : गया हवाई अड्डे से 4 जुलाई से प्रारंभ होने वाली हज यात्रा की तैयारी को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक की गई। प्रशासनिक तैयारी जारी है। ज़िला प्रशासन तथा हवाई अड्डा प्रशासन पूरी मुश्तैदी के साथ तैयारी में जुटे हैं।बैठक में नोडल पदाधिकारी सह जिला सांख्यिकी पदाधिकारी मोहम्मद सलीम अंसारी द्वारा हज यात्रा की तैयारी के लिए विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यों का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। बैठक में मोहम्मद अशरफ परवेज ने बताया कि स्टेट हज कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 4 से 14 जुलाई, 2019 तक लगभग 3500 हज यात्री हज के लिए गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से उड़ान भरेंगे । बैठक में गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के प्रतिनिधि को वाटर प्रूफ पंडाल एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए निविदा कर लेने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि शौचालय में पानी की व्यवस्था रहे वजूखाना को दुरुस्त कर लिया जाए, वहां सभी नालों में पानी रहे और साफ सफाई रहे। उन्होंने कहा कि हज यात्रा के दौरान साफ सफाई की मुकम्मल व्यवस्था होनी चाहिए तथा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव लगातार होना चाहिए। हवाई अड्डा के टर्मिनल के अंदर जाने वाले पदाधिकारियों एवं रजाकारों को पहचान पत्र की व्यवस्था हो जानी चाहिए, उसके लिए रज़ाकारों की सूची ले ली जाए।
हज यात्रा की तैयारी बैठक में शामिल पदाधिकारियों व अन्य |
हज यात्रियों को उपलब्ध कराए जाने वाले भोजन के लिए ससमय निविदा कर लेने एवं भोजन की गुणवत्ता की भी जांच करने का निर्देश हवाई अड्डा के प्रतिनिधि को दिया गया। सिविल सर्जन, गया को हज के दौरान चिकित्सकों को जीवन रक्षक दवाओं के साथ प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया तथा एक आतुर वाहन प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया। हवाई अड्डा के बाहरी परिसर को नो स्मोकिंग जॉन घोषित करने एवं इसके लिए साइनेज लगाने का निर्देश दिया गया। बैठक में सिविल सर्जन, निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, गया, मो0 अरसद परवेज, डॉ० फरासत हुसैन, कार्यपालक अभियंता, बोध गया, सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।