हरित कोष का किया गया गठन
Advertisement
Advertisement
गया : हरित गया कोश, जल शक्ति अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण और जल संचयन हेतु कोष का गठन किया गया है।
इस कोष में अपने स्वेच्छा से इसमें राशि का अनुदान कर सकते हैं साथ ही सभी पदाधिकारियों से भी निवेदन है कि वह अपने एक 1 दिन का मानदेय हरित गया कोश अंतर्गत दे सकते है, जिसके फलस्वरूप गया जिला को हरित गया बनाने में आप का अहम योगदान रहेगा। इस कोश में प्राप्त राशि को वृक्षारोपण, जल शक्ति अभियान के तहत प्रचार-प्रसार, प्रतियोगिता आदि के आयोजन में व्यय किया जाएगा। हरित गया कोश का बैंक खाता केनरा बैंक, मुख्य शाखा, जीबी रोड, गया में संचालित है, जिसकी विवरण निम्न है –
1) खाता संख्या – 0257101034378
2) खाता धारक नाम – हरित गया कोश HARIT GAYA KOSH
3) IFSC – CNRB0000257
उपरोक्त खाता में इंटरनेट बैंकिंग, नगद, चेक, बैंक ड्राफ्ट आदि के द् माध्यम से अनुदान दिया जा सकता है।
विस्तृत जानकारी के लिए ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण (DRDA), गया या 9472526051 पर संपर्क कर सकते हैं।