गया | DM | Latest न्यूज़ In हिंदी | [पितामहेश्वर, सीताकुंड एवं अक्षयवट वेदी का निरीक्षण] – AnjNewsMedia

डीएम ने किया वेदियों का निरीक्षण

पितृपक्ष मेला 2022 की तैयारी
Advertisement

गया | DM | Latest न्यूज़ In हिंदी | [पितामहेश्वर, सीताकुंड एवं अक्षयवट वेदी का निरीक्षण] - AnjNewsMedia
पिंडवेदियों का मुआयना करते डीएम एवं नगर निगम आयुक्त 

गया : पितृपक्ष मेला की तैयारी का जायजा लेने जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने आज पिता महेश्वर, उत्तर मानस वेदी, सीता कुंड एवं अक्षय वट वेदी का स्थल निरीक्षण किया।

गया | DM | Latest न्यूज़ In हिंदी | [पितामहेश्वर, सीताकुंड एवं अक्षयवट वेदी का निरीक्षण] - AnjNewsMedia
पिंडवेदियों का मुआयना करते डीएम त्यागराजन

पिता महेश्वर वेदी निरीक्षण के दौरान हृदय योजना के तहत बनाए गए तालाब को देखकर काफी उत्साहित हुए। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिया कि उक्त सरोवर को अच्छे तरीके से साफ सफाई करवाएं ताकि और आकर्षक दिख सके।

स्थानीय व्यक्ति से पूछने पर बताया गया कि वर्तमान समय में सरोवर में लगभग 5 मीटर पानी है। उन्होंने नगर निगम के पदाधिकारी को पानी के आउटलेट ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया था कि गंदे पानी को तेजी से प्रवाहित किया जा सके। 

गया | DM | Latest न्यूज़ In हिंदी | [पितामहेश्वर, सीताकुंड एवं अक्षयवट वेदी का निरीक्षण] - AnjNewsMedia
पिंडवेदियों का मुआयना करते
डीएम व नगर निगम आयुक्त

पंडा समाज के पुरोहित द्वारा बताया गया कि 12 सितंबर अर्थात दूज के दिन काफी संख्या में तीर्थयात्री यहां तर्पण करने आते हैं।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि 12 सितंबर तिथि के दिन अतिरिक्त संख्या में पदाधिकारियों तथा सफाई कर्मियों को प्रतिनियुक्त रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाएंगे।

गया | DM | Latest न्यूज़ In हिंदी | [पितामहेश्वर, सीताकुंड एवं अक्षयवट वेदी का निरीक्षण] - AnjNewsMedia
वेदियों का मुआयना

जिला पदाधिकारी ने जोर देकर कहा कि शौचालय, पेयजल, उत्तम साफ-सफाई तथा पर्याप्त रोशनी की व्यवस्थाएं अति आवश्यक है।

जिला पदाधिकारी ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पर्याप्त संख्या में मोबाइल टॉयलेट तथा नल का टैप लगवाएं।

निरीक्षण के क्रम में परम ज्ञान निकेतन से पिता महेश्वर की ओर जाने वाली मुख्य सड़क जर्जर स्थिति में देखते हुए उन्होंने नगर निगम तथा कार्यपालक अभियंता आरसीडी को निर्देश दिया कि 1 सप्ताह के अंदर संबंधित सड़क को मरम्मत करवाएं।

गया | DM | Latest न्यूज़ In हिंदी | [पितामहेश्वर, सीताकुंड एवं अक्षयवट वेदी का निरीक्षण] - AnjNewsMedia
पिंडवेदियों का मुआयना करते डीएम

सीताकुंड निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता पीएचडी को 5 पुरुष तथा 5 महिला  टॉयलेट अधिष्ठापन करवाने का निर्देश दिए साथ नल के खराब टैप को अति शीघ्र बदलवाने का निर्देश दिए।

सीताकुंड निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने कहा कि यह काफी आकर्षक का केंद्र है। काफी भव्य तरीके से सीता कुंड को सौंदर्यीकरण करने का कार्य किया गया है।

गया | DM | Latest न्यूज़ In हिंदी | [पितामहेश्वर, सीताकुंड एवं अक्षयवट वेदी का निरीक्षण] - AnjNewsMedia
पिंडवेदियों का मुआयना करते डीएम त्याग
एवं नगर निगम आयुक्त अभिलाषा

उन्होंने नगर निगम तथा अनुमंडल पदाधिकारी सदर को निर्देश दिया कि असामाजिक तत्व पर पूरी तरह अंकुश रखें साथ ही नगर निगम खराब पड़े सभी आकर्षक लाइटों को तेजी से मरम्मत करवाएं।

उन्होंने होमगार्ड के कमांडेंट को निर्देश दिया कि 5 होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति करवाएं ताकि सीता कुंड पर भीड़ के साथ-साथ असामाजिक तत्वों पर भी नजर रखें।

उन्होंने घूम घूम कर सीता कुंड सभी मंदिरों एवं रास्तों का निरीक्षण किया उन्होंने काफी खुशी प्रकट करते हुए कहा कि सीताकुंड को अच्छे तरीके से संरक्षित रखें यहां यत्र तत्र गंदगी ना फैलाएं यदि कहीं गंदगी रहती है तो तुरंत साफ करवाने की व्यवस्था रखें।

गया | DM | Latest न्यूज़ In हिंदी | [पितामहेश्वर, सीताकुंड एवं अक्षयवट वेदी का निरीक्षण] - AnjNewsMedia
वेदियों का निरीक्षण 

अक्षयवट वेदी के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यपालक अभियंता बुडको को निर्देश दिया कि रास्ते में पड़े लीकेज को तेजी से ठीक करते हुए सड़क को रिस्टोर करें।

कार्यपालक अभियंता पीएचईडी ने बताया कि अक्षय वट वेदी में कुल 3 चापाकल, 8 टॉयलेट तथा पर्याप्त संख्या में पेयजल हेतु नल के पॉइंट दिए गए हैं।

निरीक्षण के पश्चात जिला पदाधिकारी ने नगर आयुक्त गया नगर निगम को निर्देश दिया कि अपने अस्तर से पदाधिकारियों का टीम बनाकर 7 दिनों के अंदर सभी वेदियों का स्थल जांच करावे। जांच के दौरान सभी पदाधिकारी आधारभूत व्यवस्थाओं का जांच करेंगे।

गया | DM | Latest न्यूज़ In हिंदी | [पितामहेश्वर, सीताकुंड एवं अक्षयवट वेदी का निरीक्षण] - AnjNewsMedia
निरीक्षण करते डीएम त्याग
एवं नगर आयुक्त

जिला पदाधिकारी ने उप विकास आयुक्त तथा अपर समाहर्ता को निर्देश दिया कि जिला स्तर के वरीय पदाधिकारियों एवं सहायक पदाधिकारियों द्वारा कोषांग वार नामित पदाधिकारियों से अपने-अपने कोषांग से संबंधित कार्यों यथा  वेदियों, आवासन स्थल, पार्किंग स्थल में साफ सफाई, पयेजल व्यवस्था शौचालय की व्यवस्था, विभिन्न प्याऊ/ वैट की सफाई, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, संबंधित वेदी स्थल अथवा आवासन स्थल अथवा विभिन्न रास्ते जाने की सुगमता, जलजमाव/ जलनिकासी की स्थिति, यातायात व्यवस्था का रूट लाइन, जर्जर तारो के बदलाव की स्थिति, तर्पण हेतु प्रयोग में आने वाले विभिन्न तालाबों की साफ-सफाई, नालियों के ढक्कन निर्माण सहित अन्य व्यवस्थाओं की जांच हेतु एक चेक लिस्ट का निर्माण करते हुए संबंधित चेक लिस्ट के माध्यम से जांच करावें।


– AnjNewsMedia Presentation 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!