गांधी मैदान को किया जाएगा विकसित

गांधी मैदान को विकसित करने की तैयारी 

गया : जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने गांधी मैदान के निरीक्षण के क्रम में गया कॉलेज के खेल परिसर मैदान में हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम को शिफ़्ट करने का सुझाव दिया ताकि गांधी मैदान का परिसर बिल्कुल समतल लगे। इसके लिए डीसीएलआर सदर ललित भूषण को गांधी मैदान एवं खेल परिसर के भूमि को नापी कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने गांधी मंडप के एंट्री प्वाइंट के बारे में जानकारी प्राप्त की उन्होंने कहा कि मंडप के पीछे से एक द्वार खोला जाए जिससे लोग अंदर आ सके। उन्होंने गांधी मैदान से गांधी मंडप के सीधे वाले रास्ते में जितने पिलर हैं उसे कटवाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता भवन को दिया।
उन्होंने कहा कि अगर खेल परिसर गया कॉलेज में स्टेडियम बन जाएगा तो खिलाड़ियों को फुटबॉल खेलने में आसानी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जब खेल परिसर में स्टेडियम बन जाएगा उसके बाद ही गांधी मैदान के सुब्रमण्यम स्टेडियम को समतल किया जाएगा।
उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिया कि गांधी मैदान के चारों तरफ पानी निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम डेवलप करें साथ ही कार्यपालक अभियंता भवन को निर्देश दिया जहाँ मैदान में जरुरत हो मिट्टी भरकर के स्लोपिंग बनाएं ताकि जमे हुए पानी साइड से सीधे ड्रेनेज सिस्टम के पास जाकर के नाला में मिल जाए। उन्होंने 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया। उन्होंने घूमने के क्रम जहां जहां पेभर ब्लॉक टूटे हुआ देखा, उसे मरम्मति करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गया जिला में अत्यधिक गर्मी पड़ती है सुबह से ही तीखी धूप आ जाती है जिससे गांधी मैदान में घूमने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है इसलिए पाथवे के साइड साइड में छतरी नुमा लतर पौधे लगा दे जिससे पाथवे पर टहलने वाले को धूप न लगे। इसके लिए उन्होंने जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करने का सुझाव दिया। गांधी मैदान के तलाब के निरीक्षण में मत्स्य पदाधिकारी को कहा कि तलाब की सफाई कराना अति आवश्यक है उन्होंने तलाब के गंदे पानी को साफ करा कर पीएचइडी से समन्वय स्थापित कर फ्रेश पानी भरकर उसमें मछली पालन करवाने का निर्देश दिया। मत्स्य पदाधिकारी को तालाब के पानी ड्रेनेज के संदर्भ में जानकारी दी। उन्होंने तलाव से निकलने वाले पानी वाले नाली की मरम्मति कराने का निर्देश दिया। उन्होंने वरीय उप समाहर्ता श्री शंभू नाथ पांडे को निर्देश दिया कि गांधी मैदान में होमगार्ड एवं सफाई कर्मी के लिए मीटिंग में प्रस्ताव रखें। उन्होंने नगर आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिया कि 1 सप्ताह के अंदर विशेष अभियान चलाकर पूरे गांधी मैदान परिसर की सफाई कराना सुनिश्चित करें। भ्रमण के क्रम में उन्होंने देखा कि गांधी मैदान का पिछला हिस्सा खाली पड़ा हुआ है जिसके लिए उन्होंने सुझाव दिया कि यहां बैडमिंटन और टेबल टेनिस के लिए काफी जगह है उन्होंने कहा कि गया जिला के गांधी मैदान के लिए एक अलग मॉडल तैयार करें जिससे गया जिला की छवि काफी अच्छी रहे। उन्होंने नगर निगम को सुझाव दिया कि गांधी मैदान परिसर में कुछ हाई मास्ट लाइट एवं कुछ स्टैंडर्ड लाइटों की जरूरत है साथ ही सारे एक्जिस्टिंग प्वाइंट को चिन्हित करने का भी सुझाव दिया उन्होंने गांधी मैदान के बैडमिंटन रूम का भी निरीक्षण किया वहां पर ग्रीनरूम की मरम्मति कररवाने का भी निर्देश दिया एवं उसके बगल में खाली पड़े भवन में एक जिम खोलने का सुझाव दिया जिसमें पदाधिकारियों के लिए फ्री इंट्री रहेगा एवं अन्य जो लोग आएंगे उनके लिए उचित पैसे लेकर के जिम की सेवा प्रदान किया जाएगा। उन्होंने वन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि गांधी मैदान परिसर में जितने भी पेड़ गिरे हुए हैं, उसे हटवाए एवं जो पेड़ लटके हुए हैं या जिनसे बाउंड्रीवाल को क्षति हो रही है उन टहनी को छटनी करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने भवन प्रमंडल के इंजीनियर को एक फाइनल मास्टर प्लान बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गांधी मैदान को बहुत अच्छी तरह से विकसित किया जाना है ताकि भविष्य में जितने भी आयोजन कराए जाएंगे वे गांधी मैदान में ही कराए जाएंगे। इस अवसर पर संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!