गुमशुदगी

*लापता व्यक्ति की तलाश*

गया : गया जिले के वजीरगंज प्रखंड के खिरियावां ग्राम निवासी 45 वर्षीय अनिल कुमार पिछले 4 फ़रवरी से खो गए हैं। उनके परिवारजन, जो झारखंड के चतरा में वन प्रमंडल पदाधिकारी के पद पर नियुक्त रविशंकर प्रसाद सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने बताया कि लापता अनिल कुमार का दाढ़ीयुक्त चेहरा था शरीर से हिष्टपुष्ट है परंतु दिमाग़ी हालात से थोड़ा कमजोर है।
लापता अनिल कुमार
उसकी मानसिक स्थिति सही नहीं है, किसी सज्जन को अगर उसकी पता चले तो कृपया मोबाईल नंबर 9102720443 पर सूचित करने की कृपा करें। इस गुमशुदगी की सूचना वजीरगंज थाने सहित  वजीरगंज कैंप के डीएसपी को भी दी गई है। लापता युवक अनिल की तलाश जारी है।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!