बढ़ती दामों से जनता त्रस्त, मोदी सरकार मस्त- कांग्रेस
Advertisement
महज एक पखवारे में घरेलू गैस के दाम में 100 रुपए की बढ़ोतरी, डीजल, पेट्रोल के आसमान छूते मूल्यों से आमजन त्रस्त है, तो दूसरी ओर केंद्र कि मोदी सरकार मस्त है।
आज कांग्रेस पार्टी के नेता, कार्यकर्ता घरेलू गैस, डीजल, पेट्रोल के मूल्य वृद्धि के खिलाफ स्थानीय टॉवर चौक पर आमजन के साथ मोदी सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी करते हुए अविलंब मूल्य वृद्धि वापस लेने की मांग की है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, बाबूलाल प्रसाद सिंह अशोक सिंह, राम प्रमोद सिंह, कांग्रेस सेवादल में मुख्य संगठक टिंकू गिरी, मनोज कुमार पान, शिव कुमार चौरसिया,कांग्रेस व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बबलू कुमार , सुनिल राम, कृष्णा कांडू ,विनोद बनारसी, लाडला आलम, अमित कुमार, सुजीत गुप्ता,अरुण कुमार पासवान, सुरेन्द्र मांझी आदि ने कहा कि आज सत्ता में बैठे लोग जब विपक्ष में थे, तो पेट्रोलियम पदार्थो की मूल्य वृद्धि होने पर संसद से सड़कों पर नंग धड़ंग प्रदर्शन करते नहीं थकते थे, लेकिन आज वही लोगो के कान पर जू तक नहीं रेंग रहा है, जबकि मोदी जी के साढ़े छह वर्षो के शासन काल के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बंद बोतल पानी से भी कम है, सरकार नित्य दिन सैकड़ों करोड़ पेट्रोलियम पदार्थो के टैक्स से कमा रही है, घरेलू गैस में मिलने वाली सब्सिडी भी आमजन के बैंक खातों में आना लगभग बंद होते जा रही है।
नेताओ ने कहा की कांग्रेस पार्टी देश की महान जनता के हितों के लिए हमेशा संघर्ष करते रहेगी,इसी कड़ी में दिनांक 25 दिसंबर 2020 को आमजन के सहयोग से गैस सिलिंडर के साथ विशाल जुलूस निकाला जाएगा।
– AnjNewsMedia