घायल जदयू नेता कमलेश से मिले फिल्मी पत्रकारबाबू

*घायल जदयू नेता का ख़ैर- ख़बर ली फिल्मी पत्रकारबाबू*
Advertisement

गया : बोधगया प्रखंड के हथियार ग्राम निवासी जदयू नेता कमलेश कुमार वर्मा का हाल-चाल जानने के लिए उनके आवास पर पहुँचे फिल्मी पत्रकार बाबू अशोक कुमार अंज। लेखक- पत्रकार अंज ने उन्हें शीघ्र चंगा होने की कामना की। वे शीघ्र हीं स्वस्थ्य हो कर राजनैतिक और सामाजिक सेवा में पुन: पूरी तन्मयता तथा सक्रियता के साथ जुटेंगे। विदित हो गत दिनों बाईक दुर्घटना में श्री वर्मा घायल हो गए थे। अब वे धीरे- धीरे स्वस्थ होते जा रहे हैं।

घायल जदयू नेता कमलेश वर्मा से  मिलते फिल्मी पत्रकारबाबू अंज

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!