चुनाव की सफलता की शुभेच्छा Happy success of election Ashok Kumar Anj Writer & Journalist |
बिहार हीं नहीं, देश भर में लोकतंत्र का महापर्व हर्षोल्लास के वातावरण में संपन्न हुआ। वैसे में, गया जिले में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण, भयमुक्त वातावरण में कड़ी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग सहित गया जिले ज़िलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अभिषेक सिंह सहित चुनाव प्रक्रिया में लगी पूरी टीम को भर खचिया बधाई तथा अनंत शुभकामनाएँ। छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर हिंसा मुक्त चुनाव कराना बड़ी, उपलब्धि है। चुनाव आयोग की पूरी टीम निर्भीकता तथा जीवटता के साथ उम्मीद पर खरे उतरे ! सच, देश महान है।
शुभेच्छू,
अशोक कुमार अंज
(फिल्मी पत्रकारबाबू)
लेखक- पत्रकार
वजीरगंज, गया, बिहार