चुनाव प्रेक्षकों को डीएम ने दी टीप्स

 गया : बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के अवसर पर समाहरणालय सभाकक्ष में प्रेक्षकों के द्वारा बैठक की गई, जिसमे 225 -गुरुआ तथा 232 -बेलागंज के प्रेक्षक श्री हंसराज चौहान, 226-शेरघाटी तथा 228 -बाराचट्टी के प्रेक्षक श्री संदीप यादव, 229- बोधगया के प्रेक्षक श्री मनीष ठाकुर, 230 -गया शहर तथा 234-वजीरगंज के प्रेक्षक श्री बाल मयंक मिश्रा, 231- टिकारी के प्रेक्षक श्री फैसल अफताब, 227 इमामगंज के प्रेक्षक एच० एस० मीणा, 233-अतरी के प्रेक्षक श्री शिरीष चन्द्र वर्मा, पुलिस प्रेक्षक श्री सोनम तेनजिंग भुटिया उपस्थित थे।

Advertisement

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी गया वरीय पुलिस अधीक्षक सहित सभी निर्वाची पदाधिकारी, कोषांग के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी शामिल हुए।

   बैठक में मुख्य रूप से निर्वाचको की संख्या, मतदान कर्मियों की विवरणी, निरोधात्मक कार्रवाई, विधि व्यवस्था, पोस्टल बैलट पेपर, प्रत्याशियों की संख्या, कोविड-19 प्रबंधन की तैयारी, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों द्वारा की जा रही कार्रवाई, वज्र गृह/ मतगणना केंद्र की तैयारी, मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप गतिविधि) की जानकारी, ई०पी० रेश्यो, सेक्टर पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, प्रत्याशियों के आपराधिक गतिविधि से संबंधित समाचार पत्रों में प्रकाशन इत्यादि विषयों पर माननीय प्रेक्षकों द्वारा महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।

    बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी गया द्वारा सभी माननीय प्रेक्षकों का स्वागत किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले के भौगोलिक एवं प्रशासनिक संरचनाओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जिले का ई०पी० रेशियो 0.51 तथा सेक्स रेश्यो 937 है। जिले में कुल 4430 मतदान केंद्र हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 80 वर्ष से ऊपर तथा दिव्यांग मतदाता कुल 50 हजार हैं जिसमें 6314 पोस्टल बैलट पेपर के माध्यम से मतदान करने की सहमति जताई है। उन्होंने बताया कि कुल प्रत्याशियों की संख्या 172 है। कोविड-19 संक्रमण को लेकर सभी मतदान केंद्रों में पर्याप्त व्यवस्था की गई है। मतदान कर्मियों के लिए मास्क, फेस शिल्ड, सैनिटाइजर की व्यवस्था तथा मतदाताओं के लिए सैनिटाइजर, ग्लब्स इत्यादि की व्यवस्था सभी मतदान केंद्रों पर की गई है।

  जिले में कुल 56 एम०सी०सी० टीम, 370 सेक्टर पदाधिकारी, 93 जोनल दंडाधिकारी तथा 1491 गश्ती दल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।   

    बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 58000 नए वोटर शामिल किए गए हैं तथा पहले चरण में कार्मिकों का प्रशिक्षण दिया गया है। द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 15 अक्टूबर से शुरू होगा।

   वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा ने बताया कि जिले के नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों तथा वन क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। वांटेड क्रिमिनल्स की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। निरोधात्मक कार्रवाई के तहत 11250 व्यक्तियों को बांड डाउन कराया गया है। सी सी ए के तहत 269 अपराधियों के विरुद्ध आदेश पारित किया गया है। जिले में 189 शस्त्रों का अनुज्ञप्ति रद्द की गई है तथा 1117 आर्म्स डिपॉजिट कराए गए हैं। जिले की सीमा जो झारखंड राज्य से मिलती है उसे सील करने तथा वाहन की सघन जांच की कार्रवाई की जा रही है।

   बैठक में माननीय प्रेक्षकों द्वारा ईपी रेशियो तथा जेंडर रेशियो के संख्या में जानकारी प्राप्त की गई साथ ही निर्देश दिया गया कि एरिया डोमिनेशन तथा फ्लैग मार्च को और अधिक प्रभावी ढंग से चलाया जाए ताकि अपराधियों में खौफ उत्पन्न हो।

   प्रेक्षकों द्वारा सेक्टर पदाधिकारी के संबंध में जानकारी प्राप्त किया गया तथा निदेश दिया गया कि निर्वाची पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी से नियमित रूप से मतदान केंद्रों के आसपास की स्थिति की जानकारी प्राप्त करते रहें तथा उन्हें महत्वपूर्ण निर्देश दें। उन्होंने कार्मिकों के प्रशिक्षण में मुख्य रूप से पोस्टल बैलट पेपर की पूरी जानकारी उन्हें देने का निर्देश दिया।

   बैठक में माननीय प्रेक्षकों द्वारा निर्देश दिया गया कि प्रत्याशियों के आपराधिक गतिविधि के संबंध में प्रमुख समाचार पत्रों (बड़े सरकुलेशन  वाले समाचार पत्रों में ) प्रकाशन कराया जाए इसे निर्वाची पदाधिकारी एवं प्रत्याशियों द्वारा सुनिश्चित किया जाए।

➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!