छठ को लेकर गया में यातायात व्यवस्था


छठ पर्व, 2019 के अवसर पर गया शहर में यातायात व्यवस्था एवं नो इण्ट्री (प्रवेश वर्जित)
Advertisement

गया : छठ पर्व 2019 के अवसर पर गया शहर में यातायात व्यवस्था एवं नो एंट्री वाहनों के प्रवेश वर्जित संबंधित आदेश अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री सत्येंद्र कुमार गुप्ता द्वारा जारी किया गया है

छठ को लेकर गया में यातायात व्यवस्था, AnjNewsMedia, Gaya SDO
गया सदर एसडीओ ने दी छठ यातायात की रूट 

जो निम्नलिखित है:-
1. छठ पर्व के अवसर पर गया शहर में आने वाले बड़ी वाहनों का प्रवेश दिनांक 02.11.2019 के 12:00 बजे अपराह्न से रात्रि 10:00 बजे तक एवं दिनांक 03.11.2019 को रात्रि 2:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक प्रवेश वर्जित रहेगा।
2. नो इण्ट्री की अवधि में पटना की ओर से आने वाले वाहन दिनांक 02.11.2019 को पटना पथ में कंडी नवादा के पास रूकेगी।
3. नो इण्ट्री की अवधि में डोभी की ओर से आने वाली वड़ी वाहन डोभी में ही रूकेगी।
4. नो इण्ट्री की अवधि में चेरकी की ओर से गया आने वाले बड़ी वाहन शेरघाटी में ही रूकेगी।
5. नो इण्ट्री की अवधि में नवादा की ओर से गया आने वाले बड़ी वाहन मानपुर में मेहता पेट्रोल पम्प के समीप ही रूकेगी।
6. नो इण्ट्री की अवधि में खिजरसराय की ओर से गया आने वाले बड़ी वाहन बुनियादगंज थाना के पास ही रूकेगी।
*नो इण्ट्री (प्रवेश वर्जित)-गया शहर*
1. छठ पर्व के अवसर पर दिनांक 31.10.2019 से दिनांक 03.11.2019 तक जी0बी0रोड में वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।
2. चॉंद चौरा पूर्वी गेट से सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
3. बाटा मोड़ से टेकारी रोड से दोपहिया वाहनों को छोड़कर किसी भी वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा।
4.घुघरीटॉड बाईपास से गेवाल बिगहा से वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
5.कोईरीबारी मोड़ से विष्णुपद जाने वाले मार्ग के सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
6.नारायणी पुल से विष्णुपद थाना की ओर जाने वाले सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
*एकल मार्ग (own way)-गया शहर*
1.केन्दुई घाट जाने वाले वाहन गेवाल विगहा-शहमीर तक्या-चॉंद-चौरा-पश्चिमी नारायण चुॅआ-बंगाली आश्रम-नारायणी माई पुल-घुघरी टॉड बाईपास होते हुए जायेंगे। यह मार्ग एकल होगा। छठ पूजा के उपरांत सभी वाहन राजापुर मोड़-नोड 2-नोड 1-दोमुहान होते हुये वापस सिकडि़या मोड़ की ओर से शहर में प्रवेश करेंगे।
2.शहर के अन्य क्षेत्रों से सिकडि़या मोड़ होकर केन्दुई घाट तक जा सकेंगे।
3.मुफसिल की तरफ से केन्दुई जाने वाले छठव्रती घुघरीटॉड बाईपास होते हुए अपने वाहन ले जायेंगे।
4. टॉवर चौक से रमना रोड एवं जी0बी0रोड में केवल छठव्रतियों को लेकर जाने वाले वाहनों का ही प्रवेश मिलेगा।
5. पीरमंसूर-समाहरणालय गोलम्बर-काशीनाथ मोड़-गेवाल बिगहा मोड़-शहमीर तक्या मोड़-मंगलागौरी मोड़- माड़नपुर मोड़-घुघरी टॉड बाईपास-पॉलिटेकनिक कॉलेज।
*पैदल मार्ग- गया शहर*
1.छठव्रती एवं श्रद्धालु चॉंदचौरा पूर्वी गेट से सूर्यकुण्ड पैदल ही जायेंगे। यहॉं वाहन संचालन निषेध है।
2.केन्दुई घाट जाने वाले छठव्रती एवं श्रद्धालु अपने वाहनों को पार्किंग में रखकर घाट की ओर पैदल जायेंगे।
3. पितामहेश्वर घाट जाने वाले छठव्रती एवं श्रद्धालु अपने वाहनों को पार्किंग में रखकर घाट की ओर पैदल जायेंगे।
4.रामशीला घाट पर जाने वाले छठव्रती एवं श्रद्धालु अपने वाहनों को पार्किंग में रखकर घाट की ओर पैदल जायेंगे।
अनुमंडल पदाधिकारी सदर ने बताया कि विभिन्न घाटों पर जाने के लिए छठव्रती एवं श्रद्धालुओं घाटों के समीप उपरोक्त पार्किंग स्थलों पर अपने वाहन को खड़ा करेंगे। केंदुई घाट एवं झारखंडी घाट जाने वाले छठ व्रतियों अपने वाहन पॉलिटेक्निक कॉलेज या आईटीआई परिसर में लगाएं। पितामहेश्वर घाट पर जाने वाले छठ व्रतियों जिला स्कूल परिसर या धर्मसभा भवन प्रांगण में अपने वाहन का पड़ाव करेंगे। रामशिला घाट जाने वाले छठ व्रतियों अपने वाहन को कुष्ठ अस्पताल परिसर में वाहन पड़ाव करेंगे। सूर्य पोखर मानपुर घाट जाने वाले छठव्रती पोखर के पास अपने वाहन को पड़ाव करेंगे। सूर्यकुंड घाट जाने वाले छठव्रती संक्रामक अस्पताल ( संक्रामक अस्पताल) मैदान में अपने वाहन का पड़ाव करेंगे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!