जनजागरूकता की जनभागेदारी से जानलेवा कोरोना वायरस का दम तोड़ रहा है जिला प्रशासन


कोविड19 के जंग को गया जिला जीतता जा रहा 

अब तक जिले में कोरोना से 26 लोगों की मृत्यु 

गया जिले के ज़िलाधिकारी अभिषेक सिंह की पहल से गया में धीरे- धीरे कोरोना वायरस

का संक्रमण चक्र बिखर कर टूटने लगा है। यूँ कहे, डीएम की पूरजोर कोशिश से अब जानलेवा कोरोना हारता जा रहा है।


जनजागरूकता की जनभागेदारी से जानलेवा कोरोना वायरस का दम तोड़ रहा है जिला प्रशासन, AnjNewsMedia, Covid19
जनभागेदारी से कोरोना वायरस का दम तोड़ रहा जिला प्रशासन
डीएम अभिषेक तथा एसएसपी राजीव का संयुक्त बैठक 

कोरोना वायरस से गया जीतता जा रहा है। परास्त हो कोरोना संकट टलने की स्थिति में आता जा रहा है। जनजागरूकता की जनभागेदारी से जानलेवा कोरोना वायरस का दम तोड़ रहा है जिला प्रशासन। 


कोविड19 के जंग को गया जिला जीतता जा रहा है। डीएम की इस पहल से बिहार प्रदेश के गया जिलेवासियों का जीवन सुरक्षित होता नज़र आ रहा है। DM and Covid19- डीएम एंड कोविड19 By AnjNewsMedia – OnYoutubeChannel- PlsWatch- This Link-  https://youtu.be/d80hBHAg_Vg 

गया  के डीएम अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में कोविड-19 से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी ने सभी चिकित्सक, सिविल सर्जन, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अधीक्षक, प्राचार्य, उप अधीक्षक को निर्देश दिया कि वे कोविड-19 की जांच तथा मरीजों को सभी अनुमान्य सुविधा सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों के यू०पी०एच०सी०, रामसागर, घुघरीटांड अंबेडकर नगर, तेल बिगहा, डेल्हा, भूसूंडा, इकबाल नगर तथा कटारी हिल है, जहां कोविड-19 के जांच की सुविधा इन 8 जगहों पर प्रारम्भ की गई है। इन क्षेत्रों के लोगों से अनुरोध है कि इन केंद्रों पर जाकर कोविड 19 से संबंधित जांच करा सकते हैं।

ज़िला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से अपराह्न 01 बजे से अपराह्न 03 बजे तक मनोचिकित्सक द्वारा वैसे मरीज़ जिन्हें कोविड-19 से संबंधित विभिन्न समस्याएं यथा घबराहट, भय, पैनिक होना इत्यादि समस्या है, वे मनोचिकित्सक से दूरभाष/टॉल फ्री के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श ले सकते हैं।

ज़िला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या-0631-2222253/2222259 एवं टॉल फ्री नंबर-1800-345-6613 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

जाहिर हो पिछले दिनों हुई बैठक में बताया गया कि आज तक 55,470 सैंपल की जांच किया गया हैं, जिसमें 3,059 व्यक्ति पॉजिटिव हैं। 2,256 व्यक्ति रिकवर तथा 778 एक्टिव मामलें हैं।  अब तक जिले में 26 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

पिछले दिनों हुई बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, नगर आयुक्त सावन कुमार, उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, डी०पी०एम० स्वास्थ्य सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

➖@AnjNewsMedia➖

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!