जनमानस के लिए लॉलीपॉप वाला बजट : कांग्रेस

 आम बजट सिर्फ कागजी देखावटी- मिठू

 जनमानस के लिए बीस लाख करोड़ रुपए का पैकेज जुमला हुआ सिद्ध 
Advertisement

आम बजट से बिहार के जनमानस को भारी निराशा

गया : नेताओं ने कहा वैश्विक महामारी कोरोनावायरस कार्यकाल में देश की जनमानस के लिए बीस लाख करोड़ रुपए का पैकेज जुमला सिद्ध हुआ, तथा उल्टे सरकार द्वारा घोषित माफ बैंक ऋण को जनवरी माह में एकमुस्त वसूल लिया गया, जिसे जनता में भयानक आक्रोश है।


नेताओं ने कहा की आम बजट से बिहार के जनमानस को भारी निराशा हाथ लगी, बिहार सहित पूरे उत्तर भारत के राज्यों को मोदी सरकार ने बेबफाई दिखाई तो दूसरी ओर बंगाल, तमिलनाडु, केरल,आसाम जहां विधानसभा चुनाव होने वाली है, उन राज्यो को चुनावी लॉलीपॉप थमाया गया है।

      नेताओं ने कहा कि इस बजट में देश के राष्ट्रीय संस्थान जो आम जनता के रोजमर्रा एवं जरूरतें को पूरा करता है, बिजली, सड़क, रेल, एलआईसी सभी चीजों को बेचने का काम किया।

नीचे वीडियो देखिये, क्या बोले कांग्रेसी नेता मिठू :- 


अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, बाबूलाल प्रसाद सिंह, अशोक सिंह, अमरजीत कुमार, अमित कुमार उर्फ रिंकू सिंह, तारकेश्वर नाथ , बबलू कुमार आदि ने कहा कि  डिजिटल आम बजट 2021- 22 पूरी तरह लोकलुभावन नहीं, सिर्फ कागजी- देखावटी, राष्ट्रीय संपत्ति बेचने वाला तथा विधानसभा चुनाव होने वाले राज्यो के लिए एवं जनमानस के लिए लॉलीपॉप वाला बजट है।

     – AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!