जमीन अधिग्रहण का भुगतान नहीं होने से वजीरगंज में महिला की मौत

फोरलेन ज़मीन का पेमेंट विभागीय प्रक्रिया में है : डीजीएम


शोकाकुल परिजन ने बताया घर तोड़ने का विभागीय नोटिस मिला था। जिसके सदमे में हुई मौत
Advertisement


गया : वजीरगंज के दखिनगांव में मकान तोड़ने के सदमे में हार्टअटैक से 60 वर्षीय महिला की हुई मौत। दखिनगांव ग्राम के निवासी राम नगिना सिंह के पत्नी बायूबती देवी के निधन से परिजन शोकाकुल है।

जमीन अधिग्रहण का भुगतान नहीं होने से वजीरगंज में महिला की मौत, AnjNewsMedia, Woman-dies-in-Wazirganj-due-to-non-payment-of-land-acquisition
मकान तोड़ने के सदमे में हार्टअटैक से महिला की मौत

जाहिर हो राम नगिना सिंह का मकान फोरलेन सड़क में चला गया है। जिसके वजह से उनका मकान टूटना है। लेकिन अभी भूमि अधिग्रहण का भुगतान फोरलेन निर्माण विभाग की ओर से नहीं हुआ। और उनके मकान को तोड़ने का विभागीय नोटिस मिला था। जिससे महिला गहरी सोच की टेंसन में आ गई और उसकी मौत हो गई।

शोकाकुल परिजन ने बताया कि घर तोड़ने का विभागीय नोटिस मिला था। जिसके सदमे में उसकी मौत हो गई। ज़मीन अधिग्रहण का पेमेंट अभी नहीं हुआ है। उन्होंने बताया विभागीय लापरवाही से ज़मीन का पेमेंट नहीं हुआ, ऊपर से मकान तोड़ने की नोटिस मिल गई। इसी सदमे से यह घटना घटी। 

जमीन अधिग्रहण का भुगतान नहीं होने से वजीरगंज में महिला की मौत, AnjNewsMedia, Woman-dies-in-Wazirganj-due-to-non-payment-of-land-acquisition
बायूबती देवी के निधन से परिजन शोकाकुल

मौके पर मौजूद दखिनगांव ग्राम पंचायत के मुखिया के केयरटेकर सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य दिलीप कुमार ने बताया कि इनका ज़मीन फोरलेन में चला गया है। अभी विभाग की ओर से भूमि अधिग्रहण का पेमेंट नहीं हुआ। और उनका मकान तोड़ने का नोटिस विभाग की ओर से उन्हें मिला है। इसी गहरे सदमे में महिला की मृत्यु हो गई।

वहीं दखिनगांव ग्राम पंचायत के पंचायत समिति सदस्य संजीव कुमार सिंह ने बताया कि भूमि अधिग्रहण का पेमेंट नहीं होना हीं मौत का कारण बना है। जो फोरलेन के विभागीय लापरवाही को दर्शाती है।

इस मसले पर अंज न्यूज मीडिया ने डीजीएम राकुमार यादव से बात की तो डीजीएम ने बताया उनके ज़मीन का पेमेंट अभी विभागीय प्रक्रिया में है। जल्द हीं भुगतान किया जाएगा।

जमीन अधिग्रहण का भुगतान नहीं होने से वजीरगंज में महिला की मौत, AnjNewsMedia, Woman-dies-in-Wazirganj-due-to-non-payment-of-land-acquisition
नम आँखों से उन्हें दी भावभीनी श्रद्धांजलि

जाहिर हो भूमि अधिग्रहण का समय पर  भुगतान नहीं होना हीं महिला की मृत्यु का कारण बना। जो दुखद है।

ज्ञात हो वजीरगंज में फोरलेन सड़क निर्माण कार्य जारी है। इसी क्रम में फोरलेन के पदाधिकारी ने गत दिन भूमि अधिग्रहण वाले भूमि की जाँच की और मकान तोड़ने की नोटिस दी थी।  वह नोटिस महिला की मौत का कारण बन गया।

मौके पर पहुँचे पंचायत प्रतिनिधियों ने उनकी असामायिक मौत पर दुख प्रकट करते हुए, नम आँखों से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। वजीरगंज की घटना पर कांग्रेस ने जताया शोक और मुआवजे की मांग की- https://www.anjnewsmedia.com/2021/02/Congress-expresses-grief-and-demands-compensation-on-Wazirganj-incident.html

AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!