जल जीवन हरियाली मुहिम


सभी प्रखंडों में बनेगा ओपन पार्क : आयुक्त 
Advertisement

जल जीवन हरियाली अभियान को सफल बनाने हेतु आयुक्त ने दिए कई निर्देश, कार्य नहीं करने वाले पदाधिकारियों के विरूद्ध होगी कार्रवाई

अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई

गया : आयुक्त मगध प्रमंडल पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय के सभागार में जल जीवन हरियाली को लेकर प्रमण्डल स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।
जल जीवन हरियाली मुहिम, anjnewsmedia, Water life greenery
प्रमण्डल स्तरीय बैठक करते आयुक्त व डीएम
बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि इस साल बड़े पैमाने में सोकपिट का निर्माण कराया जा रहा है। गया जिला का वन क्षेत्र अब 7% ही बचा है। बैठक में बताया गया कि मनरेगा द्वारा 10 लाख प्लांटेशन कराया जा रहा है, वन विभाग द्वारा 6 लाख एवं स्कूली छात्र, सिविल सोसायटी, विभिन्न सेंटर, मगध यूनिवर्सिटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, विभिन्न सोसायटी इत्यादि द्वारा 4 लाख प्लांटेशन कराया जाएगा। इन सभी प्लांटेशन के संरक्षण का दायित्व संबंधित व्यक्तियों/ सोसाइटी/स्कूली बच्चे/कॉलेज स्टूडेंट्स को दिया जाएगा।
बैठक में बताया गया कि रोड साइड, रिवर साइड, स्कूल बाउंड्री वॉल के अंदर, नहरों के पास, सरकारी कार्यालयों में भी प्लांटेशन का कार्य कराया जाएगा। वैसे सड़क जो 5 किलोमीटर से कम है उस रोड के दोनों साइड प्लांटेशन का कार्य मनरेगा द्वारा कराया जाएगा तथा 5 किलोमीटर से ऊपर वाले सड़कों को वन विभाग द्वारा प्लांटेशन कराया जाएगा। मनरेगा द्वारा कराए जाने वाले प्लांटेशन कार्य का संबंधित प्रोग्राम ऑफिसर के द्वारा निगरानी की जाएगी एवं वन विभाग द्वारा कराए जाने वाले प्लांटेशन कार्य की निगरानी वन विभाग के कर्मियों द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि 01 अगस्त से 10 अगस्त 2019 तक वृहद पैमाने पर प्लांटेशन का कार्य कराया जाएगा।

आयुक्त द्वारा सभी प्रखंडों में ओपन पार्क (जिम) बनाने हेतु डीएफओ, गया को निर्देश दिया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि डीएफओ उप विकास आयुक्त गया के साथ सभी प्रखंडों का भ्रमण कर स्थल चिन्हित करेंगे तदोपरांत पौधारोपण का कार्य कराएंगे।

जल जीवन हरियाली मुहिम, anjnewsmedia, Water life greenery
प्रमण्डल स्तरीय बैठक में शिरकत करते पदाधिकारी
मगध प्रमण्डल के सभी डीएफओ को निदेश दिया गया कि वे सभी प्रकार के अवैध खनन के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। जिला शिक्षा पदाधिकारी गया को निर्देश दिया गया कि वे दो दिनों के अंदर जिले में सभी चहारदीवारी वाले विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराएं ताकि वहां पौधारोपण का कार्य कराया जा सके। जिला शिक्षा पदाधिकारी गया को निर्देश दिया गया कि चुकि सभी विद्यालयों में पौधारोपण का कार्य कराना है अतः वे जिला पदाधिकारी गया के स्तर से सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को पौधा संरक्षण एवं उनके देखभाल हेतु उनकी जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए एक पत्र निर्गत करेंगे। 
उप विकास आयुक्त और निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण गया को निर्देश दिया गया कि वे मनरेगा के सभी प्रोग्राम पदाधिकारी और कनीय अभियंता के साथ बैठक कर उनको स्थल भ्रमण करने एवं वन पोषकों के द्वारा पौधा संरक्षण हेतु सही ढंग से कार्य किया जा रहा है अथवा नहीं, इसका अनुश्रवण करेंगे। यदि कोई वन पोषक अपने कार्य में शिथिलता/ कोताही बरतते हैं तो उनके विरुद्ध शीघ्र नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करेंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि वन पोषक को भुगतान से पूर्व यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि उनके द्वारा संपादित किया गया कार्य संतोषजनक है या नहीं। मानपुर स्थित गौशाला में पौधारोपण का कार्य मनरेगा योजना से कराने का निर्देश दिया गया।
बैठक में क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी मगध प्रमंडल स्वयंभू प्रिय, वन संरक्षक, मगध प्रमंडल गया, नगर आयुक्त, नगर निगम गया सावन कुमार, जिला वन पदाधिकारी गया अभिषेक कुमार, जिला वन पदाधिकारी जहानाबाद, जिला वन पदाधिकारी औरंगाबाद, जिला वन पदाधिकारी अरवल, जिला वन पदाधिकारी औरंगाबाद, निदेशक, जिला ग्रामीण अभिकरण गया संतोष कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी गया, कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल गया, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल गया एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

@लेखक- पत्रकार अशोक कुमार अंज की रिपोर्ट

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!