मतदान केंद्रों का निरीक्षण*
गया : जिलाधिकारी अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा के द्वारा नीमचक बथानी अनुमंडल के अंतर्गत बने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम अतरी प्रखंड परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि ईवीएम वीवीपट प्रखंड के पंचायतों बार प्रशिक्षण दिया जाना था परंतु भूत पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा इसका प्रचार-प्रसार नहीं कराया गया। वीवीपैट मशीन को प्रखंड विकास पदाधिकारी के कक्ष में रखे रह जाने के कारण जिलाधिकारी ने उनका एलपीसी रोकने का निर्देश दिया एवं उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई। उन्होंने जिला स्तरीय ईवीएम वीवीपट के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों के ईआरओ एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी से रिपोर्ट प्राप्त करें कि ईवीएम वीवीपट की जागरूकता कराया जा रहा है या नहीं? हर दिन का लॉग बुक एंट्री सही ढंग से हो रहा है या नहीं ? यह भी जांच करके कल तक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी नीमचक बथानी के प्रति नाराजगी व्यक्त की और कहा कि इलेक्शन के काम में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अतरी के जनप्रतिनिधि ने बताया कि अतरी प्रखंड में महादलित टोलों के चापाकल सुख चुके हैं । जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पीएचइडी के अभियंता को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधि से समन्वय बनाकर जहां पानी की पूर्ण रूप से समस्या है उसे प्राथमिकता देते हुए चापाकल मरम्मती कराना सुनिश्चित करें। इसके उपरांत उन्होंने प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर प्रखंड सहोरा का निरीक्षण किया। यह मतदान केंद्र अत्यंत जर्जर स्थिति में है। जिलाधिकारी ने इस मतदान केंद्र को बदलकर पंचायत भवन दौलतपुर में शिफ्ट करने का सुझाव अनुमंडल पदाधिकारी नीमचक बथानी को दिया। पंचायत भवन दौलतपुर जाने के रास्ते में पक्की सड़कों पर अत्यंत गंदगी एवं सात निश्चय के अंतर्गत बनाए गए नल जल की पाइपें कई स्थानों पर लीकेज पाये गए। जिलाधिकारी ने संबंधित वार्ड सचिव को 1 सप्ताह के अंदर मरम्मत कराने एवं सफाई करवाने का निर्देश दिया। पंचायत भवन के निरीक्षण में पाया गया कि पंचायत भवन परिसर में पूर्व मुखिया रविंद्र प्रसाद, पंचायत सहाड़ा द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया है। वहां लकड़ी एवं लोहे के सामान स्टोर किए हुए पाए गए। जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, अतरी एवं अनुमंडल पदाधिकारी, नीमचक बथानी को निर्देश दिया कि पूर्व मुखिया एवं संबंधित पर एफआईआर करें एवं नीलाम पत्र वाद दायर कर के किराए की वसूली करें। इसके उपरांत मोहड़ा प्रखंड का मतदान केंद्र ठाकुर राणा रणजीत प्लस टू उच्च विद्यालय, बेला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पीएचडी को निर्देश दिया कि पानी की टंकी को दुरुस्त करें एवं जहां-जहां लीकेज पॉइंट है उसकी मरम्मति कराएं। उन्होंने संबंधित शिक्षकों से शौचालय की जानकारी प्राप्त की एवं शौचालय निरीक्षण में स्कूल के शौचालय में ताला बंद पाया गया जिसके लिए शिक्षक विजय चौधरी, संजय चौधरी एवं प्रभारी शिक्षक नरेश कुमार का वेतन अगले आदेश तक अवरुद्ध करने का निर्देश दिया गया साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अतिरिक्त शौचालय एवं स्नानागार का प्राक्कलन अगले 7 दिनों के अंदर तैयार करावें। इसके उपरांत हिलखोर प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया। उन्होंने विद्यालय को मरम्मत कराने का निर्देश दिया उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इस विद्यालय का शौचालय एवं स्नानागार के लिए एस्टीमेट बनावाये। इसके उपरांत उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गहलौर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि कमरों के अंदर जितने भी गड्ढे हैं उनकी मरम्मति करवाएं, कक्षा के बाहर जहां पर भी गड्ढे हैं उसे पैचिंग करवाने का निर्देश प्रभारी शिक्षक को दिया गया। उन्होंने हृदय योजना के तहत बन रहे गेहलौर घाटी के पूर्वी गेट का निरीक्षण किया। उन्होंने हृदय योजना के संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पूर्वी गेट का निर्माण कार्य को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करें। उन्होंने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर गेहलौर का निरीक्षण किया निरीक्षण के क्रम में वहां एक भी चिकित्सक या कर्मी उपस्थित नहीं पाए गए एवं सभी कमरे बंद पाए गए। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि कर्मचारी, डाटा ऑपरेटर, सफाई कर्मी 2:00 बजे के बाद चले जाते हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित कर्मचारी एवं डॉक्टरों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने मध्य विद्यालय खेसारी प्रखंड नीमचक बथानी का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभारी शिक्षक को निर्देश दिया कि सभी कक्षाओं में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था कराएं।