*
परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण*
गया : जिलाधिकारी अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्रों का भ्रमण पर औचक निरीक्षण किया गया। गौरी कन्या उच्च विद्यालय मानपुर के निरीक्षण के दौरान कमरा संख्या 10 में एक बालिका परीक्षार्थी कदाचार में लिप्त पकड़ी गई। जिसे आज की परीक्षा से वंचित कर दिया गया। साथ ही उस कमरे के वीक्षक श्रीमती बीमा कुमारी,सहायक शिक्षक प्राथमिक विद्यालय कुजाप एवं गौरी कन्या विद्यालय की स0शि0 रेनू कुमारी वीक्षक के विरुद्ध अग्रसर कार्रवाई करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। उन्होंने जगजीवन कॉलेज परीक्षा केंद्र के सभी कमरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमरा संख्या तीन में 1 परीक्षार्थी कदाचार मे लिप्त पाया गया। जिसे आज के परीक्षा से वंचित कर दिया गया साथ ही कमरा संख्या तीन के दोनों वीक्षक मनोज कुमार,स0शि0प्राथमिक विद्यालय चंदैनी कोच एवं मोहम्मद इम्तियाज खान, स0शि0प्रारंभिक विद्यालय वासुचक भदेजा के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की अनुशंसा की गई। कमरा संख्या 8 में भी कदाचार में लिप्त एक परीक्षार्थी पकड़ा गया। कमरा संख्या 8 के वीक्षक रंजीत कुमार,सहायक शिक्षक मध्य विद्यालय भदेजा, अल्ताफ हुसैन,सहायक शिक्षक उर्दू मध्य विद्यालय नौरंगा एवं विनय प्रसाद,सहायक शिक्षक मध्य विद्यालय चहल मुरेरा के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। श्याम बाबू उच्च माध्यमिक विद्यालय, आदर्श परीक्षा केंद्र कन्या उच्च विद्यालय रमना एवं जिला स्कूल के सभी कमरों में परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली गई लेकिन ये सभी परीक्षा केंद्र कदाचार रहित पाए गए। जिला स्कूल के भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा नवनिर्मित लैब का निरीक्षण भी किया गया,जहाँ मोबाइल एवं अन्य उपकरणों की मरम्मति करने का प्रशिक्षण दिया जाना है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिला स्कूल के प्रधानाध्यापक को इस लैब को और विकसित करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि अन्य विद्यालयों के छात्रों को बुलाकर यहां प्रशिक्षण दिलवाया जाए। निरीक्षण के दौरान वरीय उप समाहर्ता प्रभारी जिला गोपनीय शाखा रविशंकर प्रसाद एवं महिला पर्यवेक्षकाएं शामिल थीं।