जिलाधिकारी ने की विभागीय प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा

विभागीय साप्ताहिक समीक्षा
Advertisement


गया : जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में विभागीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना, नली गली, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की उन्होंने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को नल जल योजना की प्रगति में तेजी लाने का निर्देश दिया तथा कहा कि जो लोग पैसे लेकर चले गए हैं चाहे जो काम नहीं कर रहे हैं उनको चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाए। शौचालय निर्माण योजना की समीक्षा के दौरान जिला समन्वयक द्वारा बताया गया कि अभी तक जिले में 339005 शौचालय का निर्माण किया जा चुका है और 48490 शौचालय का निर्माण किया जाना शेष बचा है। हर घर बिजली योजना की समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता विद्युत ग्रामीण को निर्देश दिया गया कि पोर्टल पर दिख रहे प्रतिवेदन को अद्यतन कराया जाए। 
शहरी क्षेत्र में नल जल योजना की समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया गया। विभिन्न कार्यालयों के लिए जमीन की उपलब्धता की समीक्षा की गई। अपर समाहर्ता राजस्व को संबंधित विभागों की मांग के अनुसार जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जिसमें अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने के लिए मैगरा, बाराचट्टी, डुमरिया में जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। पंचायत सरकार भवन की समीक्षा के दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि गया जिला में अब तक 42 पंचायत सरकार भवन बनाये गए हैं जिनमें 33 कार्यरत हैं। उल्लेखनीय है कि सीएम डैशबोर्ड पर अनुपालन हेतु लंबित आवेदनों का निष्पादन नवंबर माह के अंत तक करने का निर्देश दिया गया था।
लेकिन जनवरी माह के बीत जाने पर भी अब तक जिन विभागों के द्वारा आवेदनों का निष्पादन नहीं किया गया है उन सभी पदाधिकारियों का वेतन अगले आदेश तक स्थगित रखने का आदेश जिलाधिकारी द्वारा जारी किया गया।बैठक में नगर आयुक्त नगर निगम गया, अपर समाहर्त्ता राजकुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, अपार समाहर्त्ता विभागीय जांच मोहम्मद बलागुद्दीन अपर समाहर्त्ता सह जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम कृष्णमोहन प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!