जिला दंडाधिकारी ने प्रचंड गर्मी से बचाव के लिए लगायी निषेधाज्ञा

गया जिले का पारा 44 डिग्री पार कर चुका, ऐसे में एहतियात ज़रूरी
Advertisement

डीएम अभिषेक सिंह
ने प्रचंड गर्मी से बचाव के लिए जिले में लगायी निषेधाज्ञा
बचाव के लिए सावधानी ज़रूरी : डीएम

गया : जाहिर हो गया जिले का पारा 44 डिग्री पार कर चुका, और फिलवक्त प्रचंड गर्मी के साथ ही साथ तेज गर्म हवाओं की झोंके की लू जारी है। ऐसे में एहतियात ज़रूरी है। ताकी लोग सुरक्षित तरीक़े से रह सकें।  जिला दंडाधिकारी अभिषेक सिंह ने आदेश जारी करते हुए भीषण गर्मी एवं लू को देखते हुए पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक घर से बाहर लोग न निकले, इसके लिए निषेधाज्ञा जारी करते हुए कहा है कि वर्तमान समय में गया जिला में भीषण गर्मी एवं लू के कारण काफी लोग इसके चपेट में आ चुकें हैं, जिसकी सूचना प्राप्त हो रही है तथा कुछ व्यक्तियों की मृत्यु भी हुई हैं। गर्मी एवं लू का सबसे ज़्यादा प्रभाव दिन के पूर्वाह्न 11:00 से अपराह्न 04:00 बजे तक रहता है। ऐसे में यदि कोई व्यक्ति घर से बाहर निकलता है, तो लू की चपेट में आ सकते हैं, जो जानलेवा हो सकती है। अचानक लू के कारण लोगों के बीमार होने एवं चिकित्सा के दौरान मृत्यु होने के क्रम में लोगों के परिजनों को खोने पर आक्रोश एवं असामाजिक तत्वों के सक्रिय होने के कारण विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है एवं लोक शांति भंग हो सकती है। इसलिए ज़िला दंडाधिकारी अभिषेक सिंह ने संतुष्ट होकर भीषण गर्मी एवं लू का भीषण प्रभाव सामान्य होने तक दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए संपूर्ण गया ज़िला के अन्तर्गत आदेश जारी करते हैं की । संपूर्ण गया ज़िला के कोई भी निर्माण का कार्य सरकारी/गैर सरकारी जिसमें मजदूर कार्य करते हैं, पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 04 बजे तक नहीं होगा, मनरेगा योजना अंतर्गत कोई भी कार्य पूर्वाह्न 10:30 बजे के बाद नहीं होगा, निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, गया अपने स्तर से इस संदर्भ में सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश जारी करेंगे एवं कोई भी सांस्कृतिक अथवा जन समागम का कार्यक्रम पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक खुले जगहों पर आयोजित नहीं किया जाएगा। ऐसे मौसम में सावधानी बिल्कुल ज़रूरी है क्योंकि  मौसम का प्रभाव काफी चिंतनीय है। 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!