*डीएम ने हेल्पलाइन नंबर 1950 पर आने वाले कॉल के संबंध में आईटी मैनेजर गया से जानकारी प्राप्त की साथ ही मीडिया सेल के चल रहे समाचार चैनलों की निगरानी कार्य का भी मुआयना किया। सोशल मीडिया के निगरानी के लिए दो आईटी असिस्टेंट को लगाने का निर्देश दी*
गया : जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष का मुआयना किया गया। उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 1950 पर आने वाले कॉल के संबंध में आईटी मैनेजर गया से जानकारी प्राप्त की साथ ही मीडिया सेल के चल रहे समाचार चैनलों की निगरानी कार्य का भी मुआयना किया। सोशल मीडिया के निगरानी के लिए दो आईटी असिस्टेंट को लगाने का निर्देश दिया साथ ही रात्रि पाली वाले से सी विजील की निगरानी कराने को कहा। उन्होंने उन शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया जिनकी प्रतिनियुक्ति मीडिया कोषांग में किया गया है, परंतु अब तक योगदान नहीं दिया है। जिनमें मध्य विद्यालय टनकुप्पा के सुरभि सुमन, श्वेता सुमन, रूबी कुमारी हैं।
17 वीं लोकसभा आम निर्वाचन में शत प्रतिशत पीडब्ल्यूडी मतदाताओं का मतदान सुनिश्चित कराने का संकल्प भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लिया गया है। भारत निर्वाचन आयोग ने अपना स्लोगन दिया है *कोई मतदाता ना छूटे* पीडब्ल्यूडी यानी पर्सन विद डिजेबिलिटी *दिव्यांग* को कहा जाता है। वैसा व्यक्ति जो दृष्टि बाधित हो, सुन नहीं सकते हो, बोल नही सकते हो, चलने में कठिनाई हो, मानसिक रूप से एमआर हो, अस्थि दिव्यांग हो, अंग भंग हो इस तरह से पीडब्ल्यूडी एक्ट में कई प्रकार के डिसेबल्ड पर्सन का उल्लेख मिलता है। उन्हें मतदान केंद्रों तक पहुंचाना एक बहुत बड़ी चुनौती भारत निर्वाचन आयोग ने ली है। और इसके लिए निर्वाचक सूची यानी मतदाता सूची में सभी पीडब्ल्यूडी मतदाताओं को चिन्हित किया गया है। प्रत्याशी के नाम को ब्रेल लिपि में अंकित किया गया है। जो मतदाता पर्ची उपलब्ध कराई जाएगी पीडब्ल्यूडी वोटर को वह भी ब्रेल लिपि में होगा। साथ ही यदि किसी मतदान केंद्र पर 20 से अधिक पीडब्ल्यूडी मतदाता हैं तो उनके लिए वाहन की व्यवस्था भी भारत निर्वाचन आयोग कर रही है। साथ ही व्हीलचेयर एवं एक सहायक मतदाता की व्यवस्था की जा रही है।सभी मतदान केंद्रों पर रैंप की व्यवस्था की गई है।