*डीएम ने माइक्रोफोन लगाकर कॉल रिकॉर्डिंग की जांच की*
गया : जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक सिंह के द्वारा जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। उन्होंने निर्वाचन के टॉल फ्री नंबर 1950 पर कॉल करके जांच की कि यह टोल फ्री नंबर ठीक ढंग से कार्य कर रहा है या नहीं। उन्होंने उपस्थित कर्मियों से इसकी पूरी जानकारी ली। उन्होंने प्रतिनियुक्त कर्मियों से जानकारी प्राप्त की कि किस तरह से कॉलर्स को निर्वाचन संबंधित जानकारी देते हैं। इसके उपरांत उन्होंने माइक्रोफोन लगाकर कॉल रिकॉर्डिंग की जांच की। उन्होंने निर्देश दिया कि एक एक्सटर्नल हार्ड डिस्क में प्रतिदिन डाटा का बैकअप रखें ताकि सिस्टम क्रैश होने के बावजूद भी फाइल्स उपलब्ध रहें। उन्होंने कंट्रोल रूम के नोडल पदाधिकारी मोहम्मद बलागुद्दीन को निर्देश दिया कि एसटीडी कोड की सूची नियंत्रण कक्ष में लगवाएं। उन्होंने कहा कि एक ऐसी व्यवस्था कायम करें जिससे किसी अन्य जिले से त्वरित समन्वय स्थापित कर ली जाए तथा यहां के कंट्रोल रूम से 30 सेकंड के अंदर कॉल फॉरवर्ड किया जा सके एवं कॉन्फ्रेंस कराकर के उनसे वार्ता किया जा सके। उन्होंने उप निदेशक जन- संपर्क को निर्देश दिया कि निर्वाचन के टोल फ्री नंबर 1950 का व्यापक प्रचार प्रसार करवाया जाए। उन्होंने कंट्रोल रूम के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कंट्रोल रूम परिसर में जगह जगह मैप और पोस्टर लगवाया जाए। इस मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी मथुरा बड़ाईक, लेखा प्रशासन एवं संयोजन संतोष कुमार, प्रभारी गोपनीय शाखा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।