9वीं से 12वीं तक की कक्षा स्थगित
जिले का 9वीं से 12वीं तक की कक्षा 19 जून तक स्थगित : डीएम |
गया : जिले में पड़ रहे भीषण गर्मी एवं लू को देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने आदेश जारी कर जिले सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के 9वीं से 12 वीं तक की कक्षा को 19 जून 2019 तक स्थगित कर दी गयी है। यानी सभी उच्च विद्यालय एवं प्लस 2 उच्च विद्यालय तक के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य 20 जून के उपरांत प्रारंभ होगा। स्कूल में अन्य कार्य पूर्ववत चलता रहेगा।जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने इस आशय का आदेश जारी करते हुए सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्य को इस आदेश का अनुपालन करने का निर्देश दिया है।