डीएम ने कहा बौद्ध महोत्सव की व्यापक तैयारी

*कल बौद्ध महोत्सव का शुभारंभ करेंगे सीएम*
Advertisement

डीएम –एसएसपी के वीडियो बाइट पर गौर फरमायें :-

*

डीएम ने कहा महोत्सव की व्यापक तैयारी*
*एसएसपी ने कहा लोग सुरक्षित सांस्कृतिक माहौल में महोत्सव का आनंद लें*

संवाददाता सम्मेलन  में  डीएम –एसएसपी 

गया : कल बौद्ध महोत्सव-2019 का शुभारंभ करेंगे सीएम नीतीश कुमार। 11 जनवरी को 4:00 बजे से तीन दिवसीय महोत्सव का विधिवत शुभारंभ मुख्यमंत्री करेगे। इस मौके पर पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, शिक्षा सह विधि मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, कृषि मंत्री प्रेम कुमार इत्यादि शिरकत करेंगे। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किये डीएम अभिषेक सिंह तथा एसएसपी राजीव मिश्रा। अपने संबोधन में डीएम अभिषेक सिंह ने कहा महोत्सव की व्यापक तैयारी की गई है। थाई मंदिर से लेकर कालचक्र मैदान तक रौशनी की जगमगाहट रहेगी। वहीं रंगारंग- सांस्कृतिक कार्यक्रम की बेजोड़ व्यवस्था किया गया है। जो श्रोताओं को गुदगुदायेगी, फ़ुल मनोरंजन और सुरक्षा का पुख़्ता इंतज़ाम किया गया है। जो अद्भुत होगा हीं, मनभावन, मनलुभावन भी। इसी कड़ी में एसएसपी राजीव मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा महोत्सव को लेकर बोधगया में पूरी पुख़्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है ताकी कोई चूक ना हो। लोग सुरक्षित तथा सांस्कृतिक माहौल में महोत्सव का आनंद लेंगे। 

ज़ाहिर हो महोत्सव में सिने जगत के प्रख्यात पार्श्वगायक गायक मोहित चौहान की प्रस्तुति होगी।बिहार गौरव गान, लाओस के कलाकारों द्वारा समूह नृत्य, रविंद्र खुराना द्वारा नृत्य, इंडोनेशिया के सांस्कृतिक दल, स्टार्क द्वारा पारंपरिक ग्रामीण कला एवं सांस्कृतिक, म्यानमार के कलाकारों द्वारा पारंपरिक नृत्य एवं उत्तर मध्य सांस्कृतिक क्षेत्र हरियाणा के कलाकारों की प्रस्तुति होगी। 12 जनवरी 2019 के संध्या से प्रख्यात सीने पार्श्वगायिका रिचा शर्मा, राजेंद्र सिजुआर द्वारा शास्त्रीय वादन, भूटान के कलाकारों, अजुला कुमारी द्वारा यशोधरा नृत्य नाटिका, वियतनाम के सांस्कृतिक दल, कुमुद झा दीवान द्वारा ठुमरी, अरुणाचल प्रदेश के सांस्कृतिक दल, मोनालिसा द्वारा कत्थक, उत्तर मध्य द्वारा सांस्कृतिक दल एवं ब्रिज मोहन सिंह द्वारा मैजिक शो की प्रस्तुति की जाएगी।

13 जनवरी 2019 को सीने जगत के प्रख्यात बैंड डॉ0 प्लास (यूफोरिया बैंड) की प्रस्तुति के साथ ही स्निग्धा स्मिथ द्वारा कत्थक, श्रीलंका के सांस्कृतिक दल, अरुणाचल प्रदेश के कलाकारों, वंदना मिश्रा द्वारा लोकगीत, टीपा के कलाकारों द्वारा पारंपरिक नृत्य, पंडित शुगातो भादुरी द्वारा मंडोलिन एवं लाओस की सांस्कृतिक दल की प्रस्तुति होगी। 12 जनवरी के दिन में 10:30 बजे से 2:00 बजे तक बच्चा नसीम कैसर द्वारा कव्वाली, भूटान के सांस्कृतिक दल, नालंदा कला सांस्कृतिक संस्थान, श्री लंका के सांस्कृतिक दल के कलाकार, रोहित डांस ग्रुप की प्रस्तुति, मोहिनी अग्रवाल द्वारा भजन, नीलम सिंह द्वारा लोकगीत, अंचला कुमारी द्वारा लोकगीत, कौशिक मित्रा द्वारा सूफी गीत, श्रीगीता नारायण द्वारा कत्थक एवं इवेंटिका इवेंट द्वारा सुगम संगीत की प्रस्तुति की जाएगी। 13 जनवरी 2019 के दिन में सुबह 10:30 बजे से विभा सिंह, वंदना सिंह, विनीता कुमारी द्वारा लोकगीत की प्रस्तुति की जाएगी, इंडोनेशिया के सांस्कृतिक दल, मनीष पाठक, वियतनाम के कलाकार, अभिनव रंगमंडल के कलाकारों, संजना गुहा, मयमार के सांस्कृतिक दल द्वारा प्रस्तुति की जाएगी, मगध संगीत संस्थान द्वारा शास्त्रीय गीत और यंग स्टार संगीत अकादमी द्वारा नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी। पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। महोत्सव के पूर्व संध्या पर वहाँ ग्राम श्री मेला का उद्घाटन भी किया गया। 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!