डीएम ने कहा 31 दिसंबर तक जिला को करें ओडीएफ

*डीएम ने कहा 31 दिसंबर तक जिला को करें ओडीएफ*

*डीएम ने ओडीएफ वाले को प्रशस्ति पत्र देकर किये प्रोत्साहित*

गया : जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में ओडीएफ की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि गया ज़िले को 31 दिसंबर 2018 तक सभी प्रखंडों को ओडीएफ करना है अन्यथा संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को भी निर्देशित किया गया कि दिन रात लग कर 31 दिसंबर तक गया जिला को ओडीएफ घोषित कराएं। जहां एक तरफ चेतावनी दी गई वही दूसरी तरफ बढ़िया काम करने वाले को प्रशस्ति पत्र देकर जिलाधिकारी ने उनका प्रोत्साहन किया। उल्लेखनीय है कि जिला में पहला ओडीएफ प्रखंड आमस हुआ था, आमस प्रखंड के बड़की चिलमी पंचायत के नोडल पदाधिकारी एवं वरीय प्रभारी पदाधिकारी जिला योजना पदाधिकारी संजय कुमार गंगवाल को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। आमस प्रखंड के नोडल पदाधिकारी अवर प्रमंडल पदाधिकारी ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल शेरघाटी को, खिजरसराय के कुड़वा पंचायत के नोडल पदाधिकारी सहायक अभियंता पथ अवर प्रमंडल संख्या एक को, खिजरसराय के रौनिया पंचायत के नोडल पदाधिकारी सहायक अभियंता डूडा को, शेरघाटी के बारा पंचायत के नोडल पदाधिकारी जीविका के परियोजना प्रबंधक को, टिकारी प्रखंड के बेलहरिया पंचायत के प्रभारी पदाधिकारी जिला जन शिकायत कोषांग को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!