डीएम ने की तापसी ग्राम का भ्रमण

जल शक्ति मुहिम

उच्चतर माध्यमिक स्कूल भोरे में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के बच्चियों के साथ डीएम ने किये पौधारोपण और स्कूली बच्चियों के साथ नीम के पेड़ को बाँधी राखी

डीएम ने की तापसी ग्राम का भ्रमण
डीएम अभिषेक सिंह ने की तापसी ग्राम का भ्रमण और पेड़ में बाँधी राखी
गया : जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने मानपुर प्रखंड के भोरे पंचायत के तपसी ग्राम का सरकार द्वारा चलाए जा रहे है सात निश्चय योजना का औचक निरीक्षण किया। तपसी ग्राम में सूखे पड़े और तलाब का मुआयना किया। उन्होंने मनरेगा के कार्यपालक अभियंता को तालाब में दो बोरिंग कराने का निर्देश दिया ताकि तालाब में पानी को बरकरार रखा जा सके। इसके उपरांत उन्होंने उच्चतर माध्यमिक स्कूल भोरे में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के बच्चियों के साथ पौधारोपण किया। उन्होंने स्कूली बच्चियों के साथ नीम के पेड़ को राखी बांधा। इसके उपरांत उप विकास आयुक्त, प्रखंड विकास पदाधिकारी मानपुर, लघु सिंचाई के कार्यपालक अभियंता, जिला कृषि पदाधिकारी ने भी नीम के पेड़ को राखी बांधा।
इसके उपरांत मनरेगा द्वारा कराए जा रहे कार्य जल संचय के लिए सोक पीट तैयार करने के लिये किये जा रहे गड्ढे का मुआयना किया। भोरे पंचायत में खराब पड़े चापाकल को 24 घंटा के अंदर ठीक कराने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी, मानपुर को दिया गया। इसके उपरांत उन्होंने भोरे पंचायत के तपसी ग्राम में ही अतिक्रमण किए गए तालाब का निरीक्षण किया। उन्होंने अंचलाधिकारी को 24 घंटा के अंदर नापी कराकर तालाब अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया एवं लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को अपने कार्य योजना में शामिल करने का निर्देश दिया एवं जल संरक्षण के लिए प्राक्कलन तैयार कर कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश दिया।

डीएम ने की तापसी ग्राम का भ्रमण

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!