डीएम ने की बौद्ध महोत्सव की तैयारी की बैठक

*डीएम ने की बौद्ध महोत्सव की तैयारी की बैठक*

गया : बौद्ध महोत्सव की तैयारी को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए नगर पंचायत बोधगया के कार्यपालक पदाधिकारी से जानकारी ली गई कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत ने बताया कि इस अवसर पर अतिरिक्त 40 मजदूर और लगाए जा रहे हैं जिलाधिकारी ने कहा कि जितने भी बौद्ध मॉनेस्ट्री हैं, जितने भी पर्यटक स्थल हैं, उन सबों की अच्छी तरह से सफाई होनी चाहिए। इस अवसर पर सजावट के लिए जो भी बल्ब लगाए जाएंगे वह भी करीने से लगाए जाएं। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को बौद्ध महोत्सव का प्रचार हेतु वीडियो स्पॉट बनवा करके सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने का निर्देश दिया गया साथ ही उन्हें प्रचार हेतु बैनर फ्लेक्स भी लगवाने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर फ्लैगशिप योजनाओं के फ्लैक्स लगवाने का भी निर्देश उन्हें दिया गया। बौद्ध महोत्सव के लिए कलाकारों के चयन हेतु गठित कमेटी को सोमवार तक कलाकारों का चयन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही आमंत्रण पत्र और ब्रोसियोर शीघ्र प्रकाशित करवाने का भी निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि बौद्ध महोत्सव के लिए जिन समितियों का गठन किया गया है वे अगले शनिवार तक सभी कार्य को अमलीजामा पहना दे और शनिवार तक कार्य जमीन पर दिखने चाहिए। बैठक में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नरेश झा, नगर आयुक्त ईश्वरचंद्र शर्मा, उप निदेशक जन सम्पर्क, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!