लोकसभा मतगणना 23 मई को होना है, जिसकी पूरी तैयारी
Advertisement
Advertisement
डीएम ने की मतगणना की तैयारी की बैठक |
गया : जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में लोक सभा आम निर्वाचन 2019 के लिए सफल तरीके से मतगणना कराने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। बैठक में उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 5 मतदान केंद्रों की वीवीपैट के पेपर स्लिप का सत्यापन किया जाना है। सीयू में प्राप्त मतों की गणना के उपरांत निर्वाची पदाधिकारी लॉटरी द्वारा वीवीपैट के पेपर स्लिप के सत्यापन हेतु प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 5 मतदान केंद्रों का चयन करेंगे। इस प्रकार विहित प्रक्रिया द्वारा चयनित मतदान केंद्रों की वीवीपैट के पेपर स्लिप का सत्यापन संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना हॉल में निर्मित विशेष केंद्र पर प्रतिनियुक्त मतगणना कर्मियों द्वारा प्रक्रियाओं के तहत किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि संबंधित मतदान केंद्र पर वीवीपैट को vcb पर गणना पर्यवेक्षक को प्राप्त कराया जाएगा। वीवीपैट के पेपर स्लीप कंपार्टमेंट के सील को उपस्थित गणना अभिकर्ताओं को दिखाया जाएगा। सील क्षतिग्रस्त रहने की स्थिति में संबंधित गणना हॉल के सहायक निर्वाचित पदाधिकारी से आदेश प्राप्त किया जाएगा। वीवीपैट के पेपर स्लिप कंपार्टमेंट का सील को तोड़कर सभी पेपर स्लिप को बाहर आपूर्ति किए गए कंटेनर में निकाला जाएगा। पेपर स्लिप को निकालते समय यह ध्यान रखा जाए कि एक भी पेपर स्लिप अंदर पेपर स्लिप कंपार्टमेंट में नहीं छूट जाए। पेपर स्लिप कंपार्टमेंट को सभी गणना अभिकर्ताओं को दिखाते हुए यह बताना है कि कंपार्टमेंट बिल्कुल खाली है। सेल्फ टेस्ट रिपोर्ट संबंधित 7 पेपर स्लिप को अलग संबंधित कंटेनर में रखे जाएंगे। जिन पेपर स्लिप पर अभ्यर्थी का क्रमांक, नाम एवं चुनाव चिन्ह या नोटा अंकित है, की गणना की जाएगी। सभी पेपर स्लिप को अलग-अलग अभ्यार्थी बार आपूर्ति किए गए संबंधित अभ्यर्थी के कंटेनर में रखे जाएंगे। सभी अभ्यर्थी के कंटेनर में रखे गए पेपर स्लिप का 25-25 का बंडल बनाए जाएंगे। सभी वीवीपैट पेपर स्लिप की अभ्यार्थी वार गणना किया जायेगा। वीवीपैट पेपर स्लिप की गणना परिणाम को 17-c पार्ट 2 आपूर्ति किए गए प्रपत्र में अंकित किया जाएगा। निर्वाची पदाधिकारी/ सहायक निर्वाची पदाधिकारी द्वारा वीवीपैट पेपर स्लिप की गणना की परिणाम की घोषणा की जाएगी। पेपर स्लिप की गणना पूरी होने के उपरांत सभी गणना किए गए पेपर स्लिप के बंडल को पुनः ड्रॉप बॉक्स में रख दिया जाएगा। संबंधित वीवीपैट के ड्रॉपबॉक्स को सील कर दिया जाएगा एवं उपस्थित गणना अभिकर्ताओ को भी सील लगाने हेतु कहा जाएगा। निर्वाची पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में पूर्व वर्णित प्रक्रियाओं का अनुपालन करते हुए वीवीपैट के पेपर स्लिप की गणना की जाएगी।
इसके उपरांत उन्होंने मतगणना हॉल के अंदर की व्यवस्था के बारे में बताया कि प्रत्येक मतगणना हॉल में एआरओ टेबल के अतिरिक्त 14 मतगणना टेबल होंगी। प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक एवं एक मतगणना माइक्रो ऑब्जर्वर प्रतिनियुक्त रहेंगे। मतगणना पर्यवेक्षक टेबल के एक साइड पर तथा मतगणना सहायक एवं माइक्रो ऑब्जर्वर टेबल के दूसरी ओर बैठेंगे। टेबल पर राउंड वार मतगणना हेतु निर्धारित मतदान केंद्र संबंधी विवरण पूर्व से उपलब्ध रहेंगे। प्रत्येक राउंड में टेबल पर प्राप्त सी यू के एड्रेस टैग से मतदान केंद्र संख्या का मिलान कर प्राप्त करेंगे। इसके उपरांत गणना अभिकर्ता के संबंध में बताया गया कि प्रत्येक उम्मीदवार का मात्र एक अभिकर्ता विशिष्ट गणना टेबल के लिए नियुक्त है। उक्त टेबल को छोड़कर यह अभिकर्ता अन्य टेबल पर नहीं जा सकते हैं, न हीं गणना अभिकर्ताओं के लिए निर्धारित स्थान में अनावश्यक रूप से घूम फिर सकते हैं। केवल अभ्यर्थी तथा उनके निर्वाचन अभिकर्ता किसी भी टेबल के पास जा सकते हैं। परंतु एक समय में एक ही हॉल में रहेंगे। उन्होंने कहा कि मतगणना हॉल में प्रवेश के लिए पहचान पत्र दिया जाएगा बिना पहचान पत्र के किसी को भी एंट्री नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी एआरओ एवं मतगणना से संबंधित कर्मी ससमय उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे। मतगणना की प्रक्रिया में किसी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन पदाधिकारी या कर्मियों को जो जिम्मेदारी दी गई है उसे शत-प्रतिशत निर्वहन करेंगे। इस बार के मतगणना में पोस्टल बैलट (डाक मतपत्र) की गिनती ईटीपीबीएस से किया जाना है। इसके लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को भी प्रशिक्षण दिया गया तथा उन्हें बताया गया कि किस तरह से डाक मतपत्रों के प्रपत्रों को खोलना है और किस तरह से उन्हें 4 प्रपत्रों की ऑनलाइन स्कैनिंग करनी है। इन चार प्रपत्रों के स्कैनिंग में लगभग 4 मिनट का समय लगेगा इसलिए संबंधित कार्यपालक सहायकों को किन किन पत्रों की स्कैनिंग की जानी है। इसके संबंध में बताया गया तथा प्रपत्र 13B यानी लिफाफा को कैसे खोलना है और किन डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी यह भी जानकारी दी गई। डाक मतपत्रों की गिनती में लगभग छह 6:30 घंटे का समय लगना संभावित है इसलिए इस बार डाक मतपत्रों की गिनती एवं सामान्य मत करना साथ साथ चलेगी।
कार्यशाला में उपस्थित उप विकास आयुक्त, श्री किशोरी चौधरी, वरीय उप समाहर्ता राजकुमार सिन्हा, निदेशक डीआरडीए, अनुमंडल पदाधिकारी टेकारी, अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी, अनुमंडल पदाधिकारी नीमचक बथानी, गोपनीय शाखा प्रभारी, नजारत उप समाहर्ता, डीसीएलआर सदर, डीसीएलआर टिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।