*जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि समग्र विद्यालय अनुदान की राशि से विद्यालय की आंशिक मरम्मती, रैंप इत्यादि का निर्माण एवं मरम्मत सुनिश्चित किया जाए*
गया : चुनाव के पूर्व जर्जर भवनों की मरम्मती का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश। जिले में लोकसभा चुनाव के मध्य नजर वैसे विद्यालय के भवनों जहां बूथ की स्थापना की गई है, की मरम्मती सुनिश्चित करने हेतु प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को आदेश दिया गया। शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक में विभाग के पदाधिकारियों एवं अभियंता को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि समग्र विद्यालय अनुदान की राशि से विद्यालय की आंशिक मरम्मती, रैंप इत्यादि का निर्माण एवं मरम्मत सुनिश्चित किया जाए। बूथ वाले प्रतेक विद्यालय में शौचालय, चापाकल एवं रैंप की व्यवस्था आवश्यक है। तथा इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा पीएचइडी वह आवश्यक निधि जी उपलब्ध करा दी गई। उन्होंने समीक्षा के दौरान पोशाक एवं पाठ्यपुस्तक में फीसदी प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि 1 सप्ताह के अंदर निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करें अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इसी क्रम में कोंच के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के विरूद्ध प्रपत्र क गठित करने का आदेश दिया। जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह ने निदेश दिया कि आगनबाडी के शत प्रतिशत बच्चों का अगले अकादमीक सत्र में प्राथमिक विद्यालयों में नामांकन कराते हुए प्रमाण देना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में भी शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। बैठक में ज़िला शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद मुस्तफा हुसेन मंसूरी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना भी उपस्थित थे।