डीएम ने की समाहरणालय का निरीक्षण

*

डीएम ने की समाहरणालय का निरीक्षण*

Advertisement

गया : जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने समाहरणालय अवस्थित सभी शाखाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में बिहार खाद्य निगम के 4G शाखा के निरीक्षण में उन्होंने टूटी हुई सोफासेट को हटवाने का निर्देश दिया। नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता श्री राजकुमार सिन्हा को सुझाव दिया कि छोटी-छोटी बैठकों का आयोजन नियंत्रण कक्ष में ही किया जाए। नियंत्रण कक्ष के शौचालय एवं अन्य स्थानों की साफ-सफाई असंतोषजनक पाए जाने के कारण संबंधित कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए अगले आदेश तक उनका वेतन स्थगित कर दिया गया। समाहरणालय के विभिन्न कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी कर्मियों को अपने आई कार्ड के साथ अपने बैठने के स्थान पर कार्य विवरण सहित नेम प्लेट लगाने का निर्देश दिया तथा सहायक समाहर्ता योगेश कुमार सागर एवं सामान्य शाखा के प्रभारी उप समाहर्ता शिव शंकर शर्मा को इसे 3 दिनों के अंदर सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। नियंत्रण कक्ष के छत के नीचे बने टूटे-फूटे फॉल्स रूफ़ की मरम्मति कराने का निर्देश भवन विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया गया। भ्रमण के दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के अनुपस्थित पाए जाने पर उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गयी तथा जिला नजारत उप समाहर्ता मोहम्मद इजतबा हुसैन को कार्यालय के बरामदा में लगे झोल और धूल इत्यादि की सफाई करवाने का निर्देश दिया गया तथा कार्यालय के अंदर की सफाई संबंधित कार्यालय के कर्मियों द्वारा एक दिन के श्रमदान से करवाने का निर्देश दिया। जिला परिवहन कार्यालय के निरीक्षण के दौरान मोटर यान निरीक्षक तथा जिला परिवहन पदाधिकारी अनुपस्थित पाए गए जिसके लिए उनका वेतन स्थगित करते हुए उन दोनों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है। लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए बार बार परिवहन कार्यालय आनेवाले एक युवक की शिकायत पर परिवहन कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर ध्रुव कुमार एवं संबंधित कर्मचारी से जिलाधिकारी ने इस संबंध में जवाब तलब किया तथा उनके द्वारा असंतोषजनक जवाब पाए जाने पर संबंधित कर्मियों का वेतन स्थगित करते हुए निलंबन की कार्रवाई करने का आदेश जारी किया। योजना कार्यालय के नीचे चलने वाले एल.ई. ओ.-1 के कार्यालय की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए समाहरणालय अवस्थित सभी कार्यालय कक्ष में सीसीटीवी कैमरा लगवाने का निर्देश जिला नजारत उप समाहर्ता को दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं अंचलाधिकारी नगर को आदेश जारी किया गया कि समाहरणालय के चहारदीवारी के सटे यदि कोई दुकान अवैध रूप से लगाया गया है तो उसे तत्काल हटाते हुए संबंधित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाए।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!