डीएम ने की हवाई अड्डा के पर्यावरण समिति की बैठक


*
डीएम अभिषेक सिंह ने की हवाई अड्डा के पर्यावरण समिति की बैठक

हवाई अड्डा के पर्यावरण समिति-*
गया : डीएम श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता मे गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक हवाई अड्डा के सभागार में की गई। बैठक में गया हवाई अड्डा एवं उसके आसपास के क्षेत्र के पर्यावरण को सुरक्षित रखने पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि बिना अनुमति के इस क्षेत्र में कोई भी निर्माण कार्य अब नहीं होगा। इसके लिए आयोजना प्राधिकार क्षेत्र या बोर्ड से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना पड़ेगा। ऐसा देखा जा रहा है कि कई कंपनियों के मोबाइल टावर की स्थापना धड़ल्ले से की जा रही है साथ ही इसके आसपास कई व्यवसायिक प्रतिष्ठान एवं निजी भवनों का निर्माण नो ओब्जेक्शन सर्टिफिकेट के बिना की जा रही है, इनपर निगरानी करने का दायित्व संबंधित अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के असपास के क्षेत्र में अनेक स्थलों पर पेड़ों की टहनी की छटाई आवश्यक बतलाई गई, इस संबंध में वन विभाग के पदाधिकारी को आवशयक दिशा-निर्देश दिया गया। यह भी बताया गया कि हवाई अड्डा परिसर में स्थापित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन एवं रिलायंस अॉयल के टैंक के आस पास असामाजिक तत्वों द्वारा आगजनी की घटनाएं के कारण बड़ी दुर्घटना हो सकती है। । इस पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित थाना अध्यक्ष को दिया गया। बैठक में जानकारी दी गई कि अक्सर बोधगया से गया आने जाने वाले लोग अपने वाहन सड़क किनारे लगाकर हवाई अड्डा एवं हवाई जहाज को देखते हैं और सेल्फी लेते हैं। इससे गाड़ियों का सड़क पर जाम जैसा लग जाता है। खासकर सुबह एवं शाम के समय ज्यादा जमावड़ा देखने को मिलता है। जिसके कारण कोई हादसा हो सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि इन स्थलों पर नो पार्किंग का साइनेज लगाया जाए साथ जिसमें यह भी अंकित किया जाए कि यहां वाहन पार्किंग करना कानूनी रूप से दंडनीय है। साथ ही ऐसा करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए ।बैठक में यह भी बताया गया कि कई एजेंसी द्वारा आसपास के क्षेत्र में अवैध होर्डिंग लगाया गया है जिसे हटवाया जाए। इसके साथ विद्युत पोल जिसका अब कोई यूज़ नहीं है उसे हटवाने का निर्देश दिया गया। कचरे के संबंध में निदेश दिया गया कि कचरे का डिस्पोजल गया नगर निगम के डंपिंग सेंटर नैली में किया जाए। बैठक में विमानपत्तन निदेशक द्वारा बताया गया कि हवाई अड्डा के नाली के मुहाने को ओटीए के द्वारा बंद कर दिया गया है इस पर जिलाधिकारी ने कहा की नाली के मुहाने को मौनसून के पहले अविलंब खोला जाए । साथ ही इस इलाके के जमीन का दाखिल खारिज की स्थिति को भी अद्यतन करने का निर्देश संबंधित अंचलाधिकारी को दिया गया।
बैठक में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के विमान पतन निदेशक श्री दिलीप कुमार, जिला पंचायत पदाधिकारी श्री सुनील कुमार प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी श्री ललित गुलशन रंजन ,नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी श्री शशि रंजन,एटीसी प्रभारी श्री इन्द्रजीत कुमार सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!