डीएम ने दिलाई निर्भीक होकर नैतिक मतदान की शपथ

Advertisement
गया : 9वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह के कर कमलों से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर गया जिला के स्वीप आइकन कुमारी निधि, उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी, अपर समाहर्ता राजकुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिन्हा, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण संतोष कुमार, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम कृष्णमोहन प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी, उप निदेशक जन संपर्क सह स्वीप नोडल पदाधिकारी नागेंद्र कुमार गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी मथुरा बड़ईक, डीसीएलआर सदर ललित भूषण, अवर निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रंजू कुमारी उपस्थित थे। इस अवसर पर 9वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मुख्य चुनाव आयुक्त अरोड़ा द्वारा देश के सभी मतदाताओं को जारी अपील को सुनाया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इसी दिन निर्वाचन आयोग का गठन हुआ था। उन्होंने कहा कि इस बार के निर्वाचन का मुख्य थीम है कि कोई मतदाता न छूटे और इसके लिए हम प्रयासरत हैं कि सभी तरह के मतदाता जिनमें दिव्यांग या शारीरिक रूप से अक्षम मतदाता भी शामिल है निश्चित रूप से मतदान करें। 
अक्सर देखा जाता है कि दिव्यांग या शारीरिक रूप से अक्षम मतदाता कई कारणों से मतदान नहीं कर पाते हैं। इस बार के निर्वाचन में उन्हें मतदान कराने के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएगी चाहे वह मतदान केंद्र पर रैंप, शौचालय, व्हीलचेयर, पार्किंग की व्यवस्था हो, चाहे उन्हें वाहन की सुविधा उपलब्ध करानी हो। मतदाता सूची में भी पीडब्ल्यूडी (दिव्यांगों) मतदाताओं को अलग से चिन्हित किया गया है, ताकि उन्हें विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जा सके, अगर किसी को मतदान केंद्र तक आने में असुविधा है तो जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा उन्हें वाहन की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। 
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मताधिकार सर्वोच्च अधिकार है। सभी भारतीय नागरिक उसका प्रयोग करें। हमारा संकल्प है कि 2019 का चुनाव निष्पक्ष, स्वतंत्र, भयमुक्त एवं पारदर्शी वातावरण में संपन्न हो। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में सभी मतदान केंद्रों पर शत प्रतिशत ईवीएम के साथ वीवीपैट का प्रयोग किया जाएगा ताकि मतदाता अपने मतदान का सत्यापन कर सके और इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। सभी प्रखंडों में दो-दो ईवीएम वीवीपैट मशीन के साथ जागरूकता कार्यक्रम चलाने के लिए उपलब्ध कराया गया है।
साथ ही आज दो मतदाता जागरूकता रथ भी रवाना किया जा रहा है,जो घूम घूम कर इसका प्रचार करेगा। उन्होंने जिले के मतदाताओं से अपील की है कि आप स्वयं ईवीएम वीवीपैट मशीन का प्रयोग कर अपने को संतुष्ट कर लें। उन्होंने कहा कि आइए एक मजबूत,सशक्त एवं पवित्र लोकतंत्र का निर्माण करें।
इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी शपथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी को दिलाई गई की *हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अछून रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिला स्वीप आइकन कुमारी निधि को, उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी को, अपर समाहर्ता राजकुमार सिन्हा, सिविल सर्जन, निदेशक जिला ग्रामीण नियंत्रण, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, जिला परिवहन पदाधिकारी, उप निदेशक जनसंपर्क सह स्वीप नोडल पदाधिकारी नागेंद्र कुमार गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी, डीसीएलआर सदर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
जिला स्वीप आइकॉन कुमारी निधि द्वारा इस अवसर पर अपने सभी पीडब्ल्यूडी मतदाताओं से अपील की गई कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग करना न भूले तथा अहर्ता प्राप्त सभी पीडब्ल्यूडी नौजवान साथी अपना नाम निर्वाचक सूची में दर्ज करवा लें।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!