डीएम ने दी उत्तराधिकारी को 3 लाख 28 हजार का चेक*
गया : सऊदी अरब में रहने वाले आबिद हुसैन की मृत्यु कार दुर्घटना में हो गई थी। भारतीय दूतावास एवं रियाद दूतावास के माध्यम से जांच किए जाने के उपरांत उनके वैधानिक उत्तराधिकारी शबनम हुसैन को ₹328125 का वैधानिक बकाया का स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का चेक जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के कर कमलों से प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उनके परिजनों यथा उनकी पत्नी उनके बेटे एवं बेटी से वार्ता कर वर्तमान स्थिति की जानकारी ली तथा उन्हें इस दुख की घड़ी में सांत्वना देते हुए हिम्मत से जीवन मे आगे बढ़ने हेतू ढाढस बंधाया तथा अपनी शुभकामनाएं दी। स्वर्गीय आबिद हुसैन की बेटी ने बताया कि वह बीएससी की पढ़ाई कर रही है, जिलाधिकारी ने उसे आगे की पढ़ाई जारी रख उच्च पद के लिए तैयारी करने की प्रेरणा दी। उनके बेटे को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, जिला नजारत उप समाहर्त्ता मोहम्मद इजतबा हुसैन, उप निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, सामान्य शाखा के प्रभारी उप समाहर्ता रविशंकर शर्मा उपस्थित थे।